Woman Murder: नोएडा में 20 दिन बाद सुलझा तलाकशुदा महिला की हत्या का मामला, आरोपी गिरफ्तार

Noida Police
X

नोएडा में महिला की हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Noida Woman Murder Case: नोएडा में महिला की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Noida Woman Murder Case: नोएडा के फेज-1 थाना क्षेत्र के अमिताभ पार्क में 20 दिन पहले महिला का शव बरामद हुआ था। इस मामले को पुलिस ने अब सुलझा लिया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मृतका के प्रेमी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक महिला तलाकशुदा थी।

जानकारी के मुताबिक,1 सितंबर को अमिताभ पार्क में एक महिला का शव बरामद हुआ था। पुलिस को शव के पास से पहचान से जुड़ा कोई डॉक्यूमेंट्स नहीं मिले थे। पोस्टमार्टम के बाद सामने आया था कि महिला की गला काटकर हत्या की गई है। पुलिस ने मृतका की पहचान के लिए दिल्ली, गाजियाबाद के थानों में उसकी फोटो भी भिजवाई थी।

16 सितंबर को हुई थी मृतका की पहचान

बिहार के मधुबनी के रहने वाले परमेश्वर शाह ने 16 सितंबर को मृतका की पहचान अपनी बेटी के ममता के तौर पर हुई है। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए महिला के मोबाइल नंबर की लास्ट लोकेशन और CDR निकलवाई है। कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस को दिल्ली के दल्लूपुरा में रहने वाले हरखू राम उर्फ दीपक की भूमिका संदिग्ध मिली है। पुलिस ने जब हरखू राम से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और हत्या का कारण भी बताया है।

आरोपी ने पुलिस को क्या बताया ?
हरखू ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वो और ममता (मृतका) नोएडा की एक फैक्ट्री में काम करते थे। दोनों एक-दूसरे से प्रेम करने लगे ममता शादीशुदा थी, लेकिन उसका तलाक हो चुका था। हरखू राम ने पुलिस को बताया कि ममता उस पर शादी करने और परिवार को छोड़ने का दबाव बना रही थी। ममता ने हरखू को धमकी देकर कहा था कि अगर वह उससे शादी नहीं करेगा तो वह पुलिस में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा देगी।

कैसे हुई थी महिला हत्या ?
हरखू ने आगे बताया कि 31 अगस्त को ममता बिहार से दिल्ली आई थी। अगले दिन यानी 1 सितंबर को ममता आरोपी से पार्क में मिलने गई थी। दोनों के बीत शादी को लेकर बहस हो गई और गुस्से में आकर हरखू ने महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। ACP स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि आरोपी हरखू को गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस ने चाकू भी बरामद किया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story