Noida Depot: रक्षाबंधन पर नोएडा डिपो ने बसों को लेकर बनाया खास प्लान, यात्रियों को नहीं होगी परेशानी

रक्षाबंधन पर नोएडा डिपो को मिली नईं बसें। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Noida Depot Buses: रक्षाबंधन में अब केवल 2 दिन बचे हैं। ऐसे में फेस्टिव सीजन के दौरान बसों में यात्रियों की काफी भीड़ हो जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए नोएडा डिपो ने बसों को लेकर खास प्लान बनाया है। योजना के तहत रक्षाबंधन पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो की बसें भीड़ के हिसाब से अपना रूट बदल लेंगी। यह फैसला यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर लिया गया है। इस कड़ी में इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन (ETM) में सभी रूट की बसों के ऑप्शन शामिल कर लिए गए हैं, ताकि यात्रियों को बसों की बेहतर सुविधा दी जा सके।
मौजूदा समय में नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो में करीब 305 बसें हैं। दोनों डिपो से शहरों के लिए बसों का संचालन होता है, जिनमें आगरा, मथुरा, लखनऊ, बरेली, कासगंज, एटा, बदायूं, हरिद्वार, कोटद्वार, बिजनौर, अलीगढ़, कालागढ़, सहारनपुर और फर्रुखाबाद समेत जैसी दूसरी शहरों की बस सर्विस को शामिल किया गया है। त्योहारी सीजन बसों में काफी ज्यादा यात्री सफर करते हैं। ऐसे में यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए रक्षाबंधन पर डिपो को 45 नई बसें दी गईं हैं। अब बसों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो चुकी है। इसके अलावा डिपो को 35 बसें और दी जाएंगी।
