Metro Ticket: दिल्ली-नोएडा मेट्रो के यात्रियों के लिए खुशखबरी, टिकट बुकिंग की बड़ी बाधा खत्म

नोएडा और दिल्ली मेट्रो की टिकट एक ही ऐप पर मिलेगी।
Noida-Delhi Metro Ticket: दिल्ली और नोएडा मेट्रो में यात्रा करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी सामने आई है। अब वे एक ही ऐप के जरिए दिल्ली और नोएडा मेट्रो के टिकट खरीद सकेंगे। इसके लिए आपको अलग-अलग ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी। दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) और नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) ने सिंगल क्यूआर टिकटिंग की सुविधा शुरू की है। इससे यात्रियों को टिकट बुक करने के लिए अलग-अलग ऐप रखने की जरूरत नहीं होगी।
डीएमआरसी और एनएमआरसी ने मिलकर यह फैसला लिया है। अब यात्री डीएमआरसी के सारथी ऐप से दिल्ली मेट्रो के साथ ही नोएडा मेट्रो की भी टिकट खरीद सकते हैं। वहीं, एनएमआरसी के ऐप पर भी दिल्ली मेट्रो का टिकट मिलेगा। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी।
यात्रियों को क्या होगा फायदा?
दरअसल, अगर कोई यात्री दिल्ली मेट्रो में सफर कर रहा है और उसे नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन जाना है, तो उसे ब्लू लाइन पर सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन से सेक्टर-51 के लिए चेंज करना पड़ता है। नोएडा के सेक्टर-51 से एनएमआरसी की एक्वा लाइन शुरू हो जाती है। ऐसे में यात्रियों को सेक्टर-51 से सफर करने के लिए दूसरी टिकट खरीदनी पड़ती है।
वहीं, अगर किसी यात्री को नोएडा मेट्रो की एक्वा लाइन से चेंज करके दिल्ली मेट्रो में सफर करना है, तो उसे भी दूसरी टिकट खरीदनी होती है। इसके लिए यात्रियों को डीएमआरसी और एनएमआरसी के दोनों ऐप का इस्तेमाल करना पड़ता था। वहीं, अब डीएमआरसी और एनएमआरसी के दोनों ऐप्स का इंटीग्रेशन किया गया है। इससे एक ही ऐप पर दोनों मेट्रो के लिए टिकट खरीदे जा सकेंगे।
इससे यात्रियों का समय बचेगा और लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नोएडा मेट्रो (एनएमआरसी) के एमडी डॉ. लोकेश एम ने बताया कि आने वाले समय में एक ही क्यूआर टिकट से दिल्ली और नोएडा मेट्रो में सफर किया जा सकेगा। इसके लिए काम किया जा रहा है।
बोड़ाकी से मेट्रो डिपो मेट्रो रूट जल्द होगा शुरू
नोएडा मेट्रो के एमडी लोकेश एम ने बताया कि ग्रेटर नोएडा डिपो मेट्रो से बोड़ाकी तक रूट जल्द ही शुरू हो जाएगा। यह रूट 416 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। यह रूट 2.6 किमी लंबा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नोएडा सेक्टर-142 से बॉटेनिकल गार्डन तक रूट को मंजूरी मिल गई है। इस रूट की लंबाई 11.56 किमी होगी, जिसे 2,200 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। इस रूट के लिए सरकार से मंजूरी मिलने का इंतजार है। फिर इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा।
डीएमआरसी ने लॉन्च की नई सुविधा
दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है। डीएमआरसी ने एनपीसीआई भीम सर्विसेज लिमिटेड (एनबीएसएल) के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत दिल्ली मेट्रो सारथी ऐप के अंदर 'डीएमआरसी पे पावर्ड बाई भीम' लॉन्च किया गया है। इससे यात्रियों को एक ही क्लिक में तेजी से टिकट खरीद सकेंगे। टिकट बुक करने के लिए बाहरी पेमेंट गेटवे की जरूरत नहीं होगी।
