Noida Accident: नोएडा में तेज रफ्तार का कहर... डिफेंडर ने 6 गाड़ियों को मारी टक्कर, चालक गिरफ्तार

Noida Defender Accident: दिल्ली से सटे नोएडा में बुधवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। नोएडा के गुलशन मॉल तिराहे के पास तेज रफ्तार डिफेंडर ने 5 कारों और एक बाइक को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। टक्कर मारने वाली डिफेंडर कार को काफी ज्यादा नुकसान हुआ। इस हादसे की वजह से सड़क पर लंबा जाम लग गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने डिफेंडर चालक सुनीत को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी के वाहन को भी कब्जे में ले लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा
यह हादसा नोएडा के एक्सप्रेस वे थाना इलाके में रात करीब 11 बजे हुआ। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी डिफेंडर चालक कारोबारी सुनीत सेक्टर-100 का रहने वाला है। बुधवार देर रात वह अपनी डिफेंडर कार से घर जा रहा था। इसी दौरान सेक्टर-129 के गुलशन मॉल तिराहे पर उसकी गाड़ी बेकाबू हो गई। उसकी रफ्तार काफी तेज थी। उसने 5 चार पहिया गाड़ियों को टक्कर मार दी।
इस भीषण हादसे में एक मोटरसाइकिल भी चपेट में आ गई। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी डिफेंडर चालक सुनीत को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी सुनीत लापरवाही से गाड़ी चला रहा था।
पहले भी हुआ ऐसा हादसा
यह पहली बार नहीं जब लग्जरी कार चालक की वजह से हादसा हुआ है। दिल्ली-एनसीआर में अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं। कुछ महीने पहले ही नोएडा में एक लैंबोर्गिनी कार का कहर देखने को मिला था। सेक्टर-94 स्थित एमथ्रीएम प्रोजेक्ट के पास तेज रफ्तार लैंबोर्गिनी ने फुटपाथ पर बैठ 2 मजदूरों को कुचल दिया था। इस हादसे में दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। वहीं, आरोपी कार चालक दीपक को हिरासत में लिया गया था। पुलिस की जांच में पता चला कि लैंबोर्गिनी कार दीपक की नहीं थी। वह ब्रोकर का काम करता है और उसने टेस्ट ड्राइव के लिए कार लिया था।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
