Noida Deer Park: नोएडा में जून तक बन जाएगा डियर पार्क, पर्यटक ले सकेंगे सनसेट सफारी का आनंद
नोएडा में डियर पार्क बनेगा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Noida Deer Park: नोएडा वालों के लिए खुशखबरी सामने आई है। बताया जा रहा है कि तैयार हो रहे नोएडा के डियर पार्क में अलग-अलग प्रजातियों के हिरण देखने को मिलेंगे। संभावना है कि इसी साल जून के महीने में डियर पार्क पूरी तरह तैयार हो जाएगा। 32 एकड़ में फैले इस पार्क में अलग-अलग प्रजातियों के हिरणों को लाया जाएगा, जिनके अलग-अलग बाड़े विकसित किए जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक, नोएडा अथॉरिटी के CEO लोकेश एम ने 10 जनवरी शनिवार को सेक्टर 91 में तैयार हो रहे डियर पार्क का निरीक्षण किया है। सीईओ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि परियोजना पर तेजी से काम किया जाए, ताकि समय पर इसे पूरा किया जा सके।अधिकारियों को जून तक काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं नोएडा अथॉरिटी के निदेशक (बागवानी) आनंद मोहन का कहना है कि निर्माण के लिए एक एजेंसी हायर करने के लिए टेंडर भी जारी किया गया है। बाड़े तैयार होने के बाद 132 हिरणों को अलग-अलग जगहों से पार्क में लाया जाएगा, जिसे जून तक पूरा कर लिया जाएगा।
हिरणों को कहां से लाया जाएगा
डियर पार्क को सेंट्रल जू अथॉरिटी के मानदंडों के अनुसार तैयार किया जा रहा है। कानपुर, लखनऊ और हैदराबाद से हिरणों को लाया जाएगा। पार्क आने वालों को स्प्रिंगबोक, इम्पाला, वाइल्डबीस्ट और लेसर कुडू जैसी अफ्रीकी प्रजाति के हिरण देखने को मिलेंगे। पर्यटकों को पार्क में विजिटर सनसेट सफारी का आनंद लेने का अवसर मिलेगा।
डियर पार्क को खास तरीके से डिजाइन किया जा रहा है, जिसमें स्पेक्ट्रम लाइटिंग लगाई जाए, ताकि हिरणों को किसी तरह की परेशानी ना हो। इसके अलावा चारदीवारी को 2 मीटर ऊंचा किया जाएगा। पर्यटकों को पार्क में एंट्री के लिए फीस देनी होगी। डियर पार्क रात 10 बजे तक खुला रहेगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
