Noida Crime: चेहरा जला हुआ,हाथ-पैर बंधे...नोएडा में कूड़े के ढेर में बैग से मिला लड़की का शव

नोएडा में मिली लड़की की लाश। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Noida Crime News: दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-142 में कूड़े के ढेर में पड़े एक बैग से लड़की का शव बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि मृतका के हाथ-पैर बंधे हुए थे और उसका चेहरा भी जला हुआ है। शव को सबसे पहले कूड़ा बीनने वालों देखा, जिसके बाद आसपास के लोग भी मौके पर इकट्टा हो गए। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
पुलिस का कहना है कि संभावना है कि महिला की हत्या करके शव को बैग में डालकर कचरे में फेंक दिया गया। कूड़ा बीनने वालों ने डपिंग यार्ड में बैग पड़ा देखा था, उन्होंने जब बैग खोला तो उसमें लड़की का शव पाया गया, जिसके बाद वे चिल्लाने लगे और दूसरे लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए।
पुलिस का अनुमान है कि मृतका की उम्र करीब 22 से 25 साल के बीच हो सकती है। हालांकि मृतका की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के सभी थाना क्षेत्रों से संपर्क करके मृतका की पहचान करने में जुटी, गुमशुदगी रिपोर्टें भी खंगाली जा रही हैं।
सीसीटीवी खंगालेगी पुलिस
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर मृतका से जुड़ी कोई जानकारी उन्हें पता लगे तो जरूर उसकी सूचना करें। पुलिस ने शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या कैसे की गई, इस बारे में पता लग सकेगा। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी को भी खंगाल रही है, ताकि सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा सके।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
