Noida Constable Killing: अब तक 14 गिरफ्तार, लेकिन सिपाही सौरभ पर गोली किसने चलाई? हथियार और हमलावर की पहचान अभी तक नहीं!

अब तक 14 गिरफ्तार, लेकिन सिपाही सौरभ पर गोली किसने चलाई? हथियार और हमलावर की पहचान अभी तक नहीं!
X
Noida Constable Killed: कॉन्स्टेबल सौरभ देशवाल हत्या मामले में पुलिस अब तक कादिर समेत 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। कादिर के भाई की तलाश जारी है। हालांकि अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि गोली किसने चलाई?

Noida Constable Killed: गाजियाबाद के नाहल क्षेत्र में रविवार रात को हुए हमले में पुलिस कांस्टेबल सौरभ की हत्या हो गई थी। तीन दिन बीत जाने के बाद भी इसकी गुत्थी अभी तक सुलझ नहीं पाई है। पुलिस ने इस हत्या के सिलसिले में मंगलवार को 11 और लोगों को गिरफ्तार किया। इस मामले में अब तक कुल 14 संदिग्धों को हिरासत में लिया जा चुका है, लेकिन गोली किसने चलाई और किस हथियार से चली, इस बारे में पुलिस के पास अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं है। पुलिस अभी भी गैंगस्टर कादिर के भाई की तलाश कर रही है। घटनास्थल से एक खोखा बरामद हुआ है, जिसकी फोरेंसिक जांच जारी है।

पुलिस ने आरोपी कादिर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अब तक इस मामले में कुल 14 संदिग्धों को हिरासत में लिया जा चुका है। डीसीपी (ग्रामीण) सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि मंगलवार को मसूरी से नाहल के मुसाहिद और अब्दुल खालिक को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले सोमवार रात को पुलिस ने नन्हू, अब्दुल सलीम सहित अन्य आरोपितों को हिरासत में लिया था। सभी आरोपी नाहल गांव के रहने वाले हैं और कथित तौर पर पुलिस टीम पर हमला करने वाले समूह से जुड़े हैं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या

पुलिस के मुताबिक, रविवार देर रात चोरी के आरोपी कादिर उर्फ मंटा को पकड़ने गई नोएडा पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में सिपाही सौरभ के सिर में गोली लगी, जो आर-पार हो गई। सिर के दाएं कनपटी के पास गोली लगी और बाएं ओर से निकली। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सौरभ के सिर की हड्डी टूटने और गंभीर चोटों की पुष्टि हुई है। फायरिंग के अलावा पत्थरबाजी में सिपाही सोनित समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।

फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार

पुलिस का कहना है कि फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में और सटीक जानकारी मिल पाएगी, जिससे हमले के पीछे की सच्चाई उजागर होगी। नोएडा के उपनिरीक्षक सचिन राठी ने मसूरी थाने में कादिर, उसके भाई और अन्य के खिलाफ कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। हालांकि, गाजियाबाद पुलिस का कहना है कि नोएडा पुलिस ने उन्हें दबिश की कोई सूचना नहीं दी थी।

सीसीटीवी की ले रहे मदद

एसीपी मसूरी लिपि नगायच ने बताया कि हमले में शामिल अन्य लोगों की पहचान के लिए टीमें लगाई गई हैं। सीसीटीवी फुटेज और वीडियो की मदद से आरोपियों की सूची तैयार कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

गांव में सन्नाटा

वारदात के बाद से नाहल गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस ने पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है। आरोपी कादिर के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है। गांव की अधिकांश दुकानें बंद हैं और कई घरों पर ताले लटके हुए हैं। घटना के बाद से कई लोग फरार हैं और लोग डर के माहौल में हैं। पुलिस विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर आरोपियों की तलाश कर रही है। फिलहाल सिपाही सौरभ की हत्या का रहस्य बरकरार है और जांच तेज गति से जारी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story