Noida Car Fire: नोएडा में देर रात चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

नोएडा में देर रात चलती कार बनी में लगी भीषण आग।
Noida Car Fire: उत्तर प्रदेश के नोएडा में मंगलवार देर रात भीषण हादसा हो गया। एक्सप्रेसवे पर एक चलती कार में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि उसकी लपटें दूर से दिखाई दे रही थीं। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। कार चालक ने समझदारी से काम लेते हुए बाहर छलांग लगा दी। इससे उसकी जान बच गई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
वहां पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को खबर दी। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायरकर्मियों ने लगभग 20 मिनट में आग पर काबू पाया। इस हादसे में चालक की जान बच गई, लेकिन कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। उसे सड़क से हटाकर साइड में किया गया, जिससे जाम की स्थिति न बने।
कहां पर हुआ हादसा?
यह हादसा नोएडा में एक्सप्रेसवे स्थित थाना क्षेत्र के सेक्टर-168 में छपरौली गांव के पास हुआ। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कुछ ही देर में आग को बुझा दिया। इसके बाद क्रेन की मदद से जली हुई कार को साइड किया गया। हालांकि इस दौरान कुछ देर के लिए ट्रैफिक को रोक दिया गया था, जिसके बाद फिर से वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई।
कैसे लगी आग?
चीफ फायर ऑफिसर ने बताया कि हादसे में जली हुई कार को विजेंद्र सिंह नाम का शख्स चला रहा था, जबकि गाड़ी ओमेंद्रा प्रधान रिया ट्रैवल कंपनी के नाम रजिस्टर्ड है। मंगलवार देर रात एक्सप्रेसवे पर अचानक कार में आग लग गई। सीएफओ ने बताया कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग धीरे-धीरे इंजन और फिर डीजल टैंक तक पहुंच गई। आग लगने का पता चलते ही चालक ने तुरंत कार रोक दी और बाहर कूद गया। इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि कार पूरी तरह से जल गई।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
