Noida Crime: कैब ड्राइवर ने लड़कियों के साथ की बद्तमीजी, गाली-गलौज कर दिखाया डंडा, देखें वीडियो

लड़कियों को धमकी देने वाला कैब ड्राइवर गिरफ्तार।
Noida Crime: दिल्ली-एनसीआर में कैब से आना-जाना आज के समय में आम बात है। ज्यादातर मामलों में कैब ड्राइवर बहुत ही प्रोफेशनल होते हैं और वो यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचा देते हैं। हालांकि कई बार ऐसे कैब ड्राइवरों से पाला पड़ जाता है, जो माइंड से थोड़े सनकी किस्म के होते हैं। वे अपनी सवारियों से अकड़ कर बात करते हैं। वे अपनी सवारियों से बद्तमीजी करते हैं और कई बार गाली गलौज तक भी बात पहुंच जाती है।
हाल ही में नोएडा में एक कैब ड्राइवर की बद्तमीजी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। एक कैब ड्राइवर ने कार में बैठी लड़कियों के साथ गाली-गलौज की और उन्हें अपनी गाड़ी से बाहर भगा कर पीटने या डराने के लिए डंडा निकाल लिया। इनमें से एक लड़की ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। ये वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी कैब ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
Kalesh b/w a Cab Driver and Passengers (Context in the Clip) pic.twitter.com/LQKNPGLsrp
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) September 24, 2025
जानकारी के अनुसार, कुछ लड़कियों ने ऑफिस जाने के लिए कैब बुक की थी। इसी दौरान रास्ते में यू-टर्न को लेकर आरोपी कैब ड्राइवर और लड़कियों के बीच बहस हो गई। इसके कारण ड्राइवर नाराज हो गया और वो लड़कियों को कार से बाहर भगाने लगा। इसके बाद उसने लड़कियों को गाली गलौज किया। इसके बाद लड़कियों को कार से उतारकर उसने अपनी डिक्की में रखा डंडा निकाला और लड़कियों को धमकी देने लगा।
ये वीडियो मंगलवार 23 सितंबर को इंस्टाग्राम पर तशू गुप्ता नेम के यूजर ने शेयर किया था। हालांकि बाद में ये वीडियो कई अलग-अलग अकाउंट्स से शेयर किया गया। वीडियो शेयर करते हुए यूजर तशू गुप्ता ने लिखा कि उसने और कुछ लड़कियों ने बॉटनिकल गार्डन से सेक्टर 128 तक ऊबर कैब बुक की थी। ये बुकिंग ब्रजेश नाम के कैब ड्राइवर ने ली, जिसका गाड़ी नंबर UP 16 QT 4732 है। वे पांच लड़कियां कार में थीं। रास्ते में भारी ट्रैफिक था और उन्हें ऑफिस जाने के लिए देर हो रही थी। इसके कारण उन्होंने ड्राइवर से कार अंडरपास से लेने को कहा लेकिन ड्राइवर नहीं माना। इसके बाद ड्राइवर गुस्सा हो गया और उसने लड़कियों को गालियां देना शुरू कर दिया।
ड्राइवर ने बद्तमीजी करना शुरू कर दिया। उसने कहा कि 'चुपचाप बैठी रह'। इसके बाद वो गाली देने लगा। तशू ने आगे लिखा, 'ड्राइवर ने कहा कि तू कौन है मुझे बताने वाली? तेरी औकात क्या है? तेरे जैसी 10 रखी हैं मेरे पास काम लेने के लिए। मेरी 12-13 गाड़ियां चलती हैं।' पोस्ट में आगे लिखा गया कि 'कार से निकलते समय ड्राइवर ने मुझे धक्का देते हुए पैसे निकालने को कहा। जब हमने पैसे देने से मना किया, तो वो कार से निकला औऱ उसने डिक्की में रखी सफेद रंग की रॉड निकाली। जब लड़कियों ने वीडियो बनाने शुरी कर दिया, तो उसने फोन छीनने की कोशिश की और वो लगातार गाली-गलौज कर रहा था।' बाद में इस वीडियो को कई सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया गया।
इस वीडियो और पोस्ट पर Uber की तरफ से भी प्रतिक्रिया दी गई है। कंपनी ने कहा कि ऐसा व्यवहार अस्वीकार्य है। यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। कॉन्टैक्ट डिटेल्स डायरेक्ट मैसेज के जरिए शेयर करें, हमारी टीम जल्द आपसे संपर्क करेगी।
