Bhangel Elevated Road: नोएडा एलिवेटेड रोड बनकर तैयार...कब होगा उद्घाटन? जानें अपडेट

भंगेल एलिवेटेड रोड।
Bhangel Elevated Road: नोएडा का भंगेल एलिवेटेड रोड बनकर तैयार है। यह दादरी-सूरजपुर-छलेरा मार्ग पर बनाया गया है। हालांकि अभी इस पर वाहनों का आवागमन शुरू नहीं हुआ है। इसके उद्घाटन की तिथि ही तय नहीं हो पा रही। इंतजार के बीच लोगों को बहुत लंबी दूरी करनी पड़ रही है।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर अक्सर भारी जाम लगता है। इसी समस्या से निपटने के लिए भंगेल एलिवेटेड रोड बनाया गया है। वहीं, अगर इसमें बचे हुए काम की बात करें, तो अभी सिर्फ इसके नीचे की सड़कों की मरम्मत, नाला बनाने और साफ सफाई का काम बचा हुआ है। इन सभी कामों को पूरा करने में चार से पांच महीने का समय लग सकता है। फिर भी आवागमन आसानी से हो सकता है।
नोएडा प्राधिकरण पिछले एक महीने से इस रोड का शुभारंभ कराने के लिए प्रयास कर रहा है, लेकिन शासन की तरफ से हरी-झंडी नहीं मिल पा रही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले महीने 2 बार नोएडा आए थे। पहली बार वे यूपी ट्रेड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने और दूसरी बार शुभारंभ के दिन आए थे।
इस वजह से हो रही है देरी
दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ इन दिनों अलग-अलग कार्यक्रमों के चलते व्यस्त हैं। इस वजह से सीएम को इस परियोजना के उद्घाटन का समय नहीं मिल पा रहा है। वहीं, दूसरी ओर नोएडा में बन रहे जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन 30 अक्टूबर को होने की संभावना है। एयरपोर्ट के उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम मोदी के भी शामिल होने की संभावना है। हो सकता है कि सीएम योगी दिवाली से पहले जेवर का दौरा करें, इसी उम्मीद में प्राधिकरण ने मुख्यमंत्री कार्यालय से परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए समय मांगा था।
लोगों ने अवरोध हटाकर निकाले वाहन
भंगेल एलिवेटेड रोड पर सफर करने के लिए लोग इतनी जल्दी में हैं कि कई वाहन चालकों ने अवरोधों को हटाकर आना-जाना शुरू कर दिया है। अब इसे लोगों की उत्सुकता कहिए या फिर जाम से बचने की मजबूरी। कारण चाहे जो भी रहा हो, लेकिन लोग प्राधिकरण द्वारा लगाए गए अवरोधों को हटाकर कई बार वाहनों को निकाल चुके हैं।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
