नोएडा वालों के लिए राहत भरी खबर: बरौला-भंगेल एलिवेटेड रोड लगभग तैयार, जल्द दौड़ेंगी गाड़ियां, जानिए कब होगा शुरू

Bhangel Elevated Road Update: नोएडा के भंगेल से बरौला के बीच के ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए एलिवेटेड रोड बनाया जा रहा है। लगभग 6 सालों से इसका काम चल रहा है, लेकिन अब तक पूरा नहीं हो सका। हालांकि अब इस एलिवेटेड रोड का लगभग 98 फीसदी काम पूरा हो चुका है। ऐसे में उम्मीद है कि 2-3 महीनों में इस एलिवेटेड रोड को आम लोगों के लिए शुरू कर दिया जाएगा।
3 साल की देरी के बाद जुलाई में किया जा सकता है शुरू
लगभग 3 साल की देरी और लंबे इंतजार के बाद आखिरकार नोएडावालों को भंगेल और बरौला के जाम से छुटकारा मिलने वाला है। बता दें कि भंगेल एलिवेटेड रोड का काम साल 2019 में शुरू हुआ था। इसे दिसंबर 2022 में बनाकर तैयार करना था। प्रोजेक्ट में अलग-अलग कारणों से देरी होती रही और अब मई 2025 आ गया। ऐसे में उम्मीद है कि जुलाई 2025 तक इसे शुरू किया जा सकता है।
98 फीसदी काम पूरा
बता दें कि ये एलिवेटेड रोड नोएडा सेक्टर 41 से शुरू होकर बरौला सलारपुर, भंगेल से होते हुए NSEZ से कुछ मीटर पहले सेक्टर 82 पर खत्म हो रहा है। इस एलिवेटेड रोड की कुल लंबाई 4.5 किलोमीटर है। निर्माण करने वाली कंपनी SETU की तरफ से जानकारी दी गई कि इस एलिवेटेड रोड का काम लगभग 98 फीसदी काम पूरा हो चुका है। केवल अंतिम परत यानी डामर और गिट्टी वाली काली लेयर बिछाई जानी बाकी है। इसे जून में पूरा कर दिया जाएगा। इसे जुलाई तक खोलने की तैयारी है।
क्या बोले स्थानीय निवासी?
वहीं इस मामले में स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे लंबे समय से इस एलिवेटेड रोड के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। इसका काम काफी लंबा खींच दिया गया। इसकी तारीखें इतनी बार बदली जा चुकी हैं कि अब जब ये एलिवेटेड रोड शुरू हो जाएगा, तभी विश्वास होगा। इसके शुरू होने से जिन लोगों को सीधा फेस-II और NSEZ की तरफ निकलना है, उन्हें बरौला, भंगेल के भीड़भाड़ वाले इलाके में नहीं घुसना होगा।
