Noida Skywalk: नोएडा में यहां बनेगा 400 मीटर का सर्कुलर स्काईवॉक, 50 हजार लोगों को होगा फायदा, 40 करोड़ होंगे खर्च

नोएडा में यहां बनेगा 400 मीटर का सर्कुलर स्काईवॉक, 50 हजार लोगों को होगा फायदा, 40 करोड़ होंगे खर्च
X
Noida Circular Skywalk Project: नोएडा अथॉरिटी की ओर से सेक्टर-62/63 चौराहे पर सर्कुलर स्काईवॉक बनाने की योजना बनाई गई है। इससे पैदल आने-जाने वाले यात्रियों को सड़क पार करने में आसानी होगी।

Noida Circular Skywalk: नोएडा में ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से सटे सेक्टर-62/63 चौराहे पर जल्द ही एक गोलाकार स्काईवॉक (Circular Skywalk) बनाया जाएगा। इसके लिए नोएडा अथॉरिटी की ओर से योजना बनाई गई है। इससे इस चौराहे पर पैदल चल रहे यात्रियों को सुरक्षित रास्ता मिलेगा।

साथ ही वाहनों को आवाजाही भी आसान हो जाएगी। यह स्काईवॉक जमीन से ऊपर गोलाकार आकार में बनाया जाएगा। इसे एक लोहे की छत से ढक दिया जाएगा, जिससे बारिश और धूप से लोगों को परेशानी न हो। जानकारी के मुताबिक, इसकी लंबाई 400 मीटर होगी। इस परियोजना का डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार कर लिया गया है।

इस तरह बनेगा स्काईवॉक

इस गोलाकार स्काईवॉक के दोनों ओर एक एस्केलेटर और लिफ्ट लगाई जाएगी। इससे बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांगों को इसका इस्तेमाल करने में ज्यादा आसानी होगी। इसे नेशनल हाईवे के किनारे बने फुटब्रिज से भी जोड़ा जाएगा। इससे गाजियाबाद की ओर से नोएडा आने-जाने वाले पैदल यात्रियों को बिना सड़क पर ट्रैफिक जाम पार करने की जरूरत नहीं पड़ेगा। इस प्रोजेक्ट में करीब 40 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। इसके डिजाइन की समीक्षा करने के लिए IIT की भेजी जाएगी। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

50 हजार लोगों को मिलेगा फायदा

नोएडा अथॉरिटी की ओर से किए गए सर्वे में पता चला कि रोजाना करीब 50 हजार से ज्यादा पैदल यात्री गोलचक्कर से आवाजाही करते हैं, जिन्हें इस सड़क को पार करना पड़ता है। इनमें ज्यादातर दिल्ली, मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा से आने-जाने वाले बस और ऑटो यात्री शामिल हैं। इससे सड़क पर जाम लग जाता है। ऐसे में स्काईवॉक बनने से चारों ओर से आने-जाने वाले यात्रियों को सड़क पार करने की जरूरत नहीं होगी।

ये काम भी किए जाएंगे

यह स्काईवॉक एक बड़े प्रोजेक्ट का पार्ट है, जिसके तहत सेक्टर-62 से मामूरा तक 3.5 किमी लंबी सड़क को अपग्रेड करके लंबी मॉडल रोड बनाई जा रही है। बता दें कि यह इलाका काफी ज्यादा व्यस्त रहता है। यहां पर आसपास ऑफिस कॉम्प्लेक्स, मेट्रो स्टेशन और रिहायशी सोसायटियां हैं, जिसके चलते रोजाना बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही लगी रहती है।

इस सड़क को अपग्रेड करने के साथ सड़कों को चौड़ा करने, फुटपाथ बनाने, पार्किंग सुविधाएं विकसित करने की योजना पर काम किया जा रहा है। इसके अलावा यू-टर्न पॉइंट्स को फिर से डिजाइन करने की योजना बनाई जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story