Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण ने बिल्डर को दिया झटका, रद्द किया 1.1 लाख वर्ग मीटर जमीन का आवंटन

Noida Authority
X

नोएडा अथॉरिटी।

Noida Authority: नोएडा अथॉरिटी ने लोटस ग्रीन्स कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी का प्लॉट का आवंटन निरस्त कर दिया। जल्द जमीन पर कब्जा लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Noida Authority: नोएडा अथॉरिटी (नवीन ओखला औद्योगिक विकास प्राधिकरण) ने लोटस ग्रीन्स कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी का प्लॉट का आवंटन निरस्त कर दिया। सेक्टर 150 स्थित स्पोर्ट्स सिटी में करीब 1.10 लाख वर्ग मीटर प्लॉट का आवंटन निरस्त किया गया। नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बिल्डर की ओर से जमीन के बदले में आवंटन राशि जमा नहीं कराई गई। इसके लिए प्राधिकरण की तरफ से बार-बार नोटिस दिया जा रहा था। इसके बावजूद पैसे जमा नहीं कराए गए। जबकि उस बिल्डर पर बकाया राशि बढ़ते-बढ़ते 4100 करोड़ रुपए तक पहुंच गई थी। इसे देखते हुए प्लॉट का आवंटन निरस्त किया गया है।

नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सतीश पाल ने जानकारी दी कि नोएडा प्राधिकरण ने लोटस ग्रीन्स कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड की 1,10,512 वर्ग मीटर जमीन का आवंटन निरस्त कर दिया है। बिल्डर बकाया राशि नहीं चुका रहा था, इसके कारण ये निर्णय लिया गया। बिल्डर पर 4100 करोड़ रुपए बकाया था। इसके कारण नोएडा प्राधिकरण ने जमीन पर कब्जा लेने का फैसला लिया है। जल्द इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

अधिकारी ने बताया कि बिल्डर को स्पोर्ट्स सिटी परियोजना में सेक्टर 150 के भूखंड संख्या SC-02 में जमीन आवंटित की गई थी। 19,400 रुपए प्रति वर्ग मीटर की दर से भूमि आवंटित की गई थी। बार-बार नोटिस देने के बावजूद भी बिल्डर प्राधिकरण में पैसे जमा नहीं करा रहा था। इसको देखते हुए सोमवार को उक्त आवंटन को निरस्त कर दिया गया। अब जमीन पर कब्जा लेने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

बता दें कि लोटस ग्रीन्स कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी पर 4100 करोड़ रुपए से ज्यादा का बकाया हो गया था। इसके कारण लगातार प्राधिकरण की तरफ से पैसे जमा कराने के लिए नोटिस दिया गया था। इसे देखते हुए प्रोजेक्ट के लिए दी गई जमीन का आवंटन निरस्त कर दिया गया।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story