Delhi Metro: नोएडा-दिल्ली में सफर करने वालों के लिए राहत, एक ही ऐप से ले सकेंगे टिकट

नोएडा और दिल्ली मेट्रो के लिए एक ही ऐप पर मिलेंगे टिकट।
Delhi Metro: जो लोग नोएडा मेट्रो और दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं, वो जानते होंगे कि दिल्ली मेट्रो और नोएडा मेट्रो के लिए अलग-अलग टिकट लेना पड़ता है। अगर आप कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो भी आप एक ही कार्ड का इस्तेमाल कर सफर नहीं कर सकते। हालांकि अब दिल्ली और नोएडा मेट्रो में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है।
यात्रियों की सहूलियत के लिए मंत्रालय और नोएडा-दिल्ली मेट्रो स्तर पर योजना बनाई जा रही है। इस योजना के अनुसार, यात्री अब एक ही ऐप के जरिए दोनों मेट्रो का क्यूआर टिकट ले सकते हैं। इस व्यवस्था से यात्रा करना आसान होगा। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अपने ऐप से दिल्ली मेट्रो का टिकट निकालने का ट्रायल एक्वा मेट्रो के साथ ही दिल्ली मेट्रो का टिकट निकालने के लिए भी ट्रायल शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, अभी यात्रियों को नोएडा मेट्रो के लिए NMRC एप और दिल्ली मेट्रो के लिए मोमेंटम 2.0 एप का इस्तेमाल करना पड़ता है। इसके लिए अलग-अलग टिकट या कार्ड लेना पड़ता है। बता दें कि हाल ही में अलग-अलग टिकट खरीदने के इस झंझट को खत्म करने के लिए बैठक हुई, जिसमें ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन गेट (एएफसी) में बैंक आधारित लूप चालू करने की तैयारियों पर नोएडा और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन से जानकारी ली गई है।
नोएडा मेट्रो की तरफ से जानकारी दी गई कि नोएडा में बैंक आधारित कार्ड स्वीकार करने की सुविधा उपलब्ध है। केवल दूसरे लूप को चालू करने की आवश्यकता है। केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) को लागू करने की तैयारी कर दी है।
दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क काफी बड़ा है। वहीं ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने के लिए दो मेट्रो लाइनों का इस्तेमाल करना होता है और दो टिकट और कार्ड की जरूरत होती है। ग्रेटर नोएडा जाने के लिए नोएडा सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन से उतरने के बाद एक्वा लाइन के लिए दूसरा टिकट लेना पड़ता है। ऐसे में रोजाना जाने वाले यात्री टिकट लेने से बचने के लिए दो कार्ड रखते हैं।
टिकट व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए विभिन्न ई-वॉलेट से टिकट लेने के लिए नोएडा मेट्रो ने योजना बनाई है। ऐसा करने के लिए एजेंसियों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। मेट्रो कॉरपोरेशन की ओर से रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) जारी किया गया है। इसके लिए 6 अगस्त तक आवेदन मांगे गए हैं। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक महेंद्र प्रसाद में बताया कि अब दिल्ली और नोएडा मेट्रो में सफर करने के लिए एक एप से क्यूआर टिकट लेने और एक कार्ड की तैयारी शुरू कर दी है। कोशिश की जा रही है कि यह सुविधा जल्द से जल्द शुरू हो सके, ताकि लोगों को यात्रा करने में आसानी रहे।
