Noida Van Accident: नोएडा में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, पुल से नीचे गिरे कई लोग, 2 की मौत

Noida Tragic Accident
X

नोएडा में दर्दनाक हादसा।

Noida Tragic Accident: नोएडा के थाना-113 क्षेत्र में एक पिकअप वैन पुल पर रेलिंग से टकराकर पलट गई। इस हादसे में करीब 6 लोग पुल से 25 फीट नीचे जा गिरे, जिनमें से 2 की मौत हो गई।

Noida Tragic Accident: दिल्ली-एनसीआर के नोएडा में रविवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के हिंडन पुल और एफएनजी एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले फ्लाईओवर पर एक पिकअप वैन रेलिंग से टकराकर पलट गई। इससे पिकअप में सवार 6 लोग पुल से नीचे गिर गए, जबकि कई लोग गाड़ी के नीचे दब गए। जानकारी के मुताबिक, हादसे के समय पिकअप में लगभग 25 से 30 लोग सवार थे।

इनमें से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 14 लोग घायल हो गए। इसके अलावा पुल से नीचे गिरे 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। शहर के अलग-अलग अस्पतालों में घायलों का इलाज चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, ये सभी लोग छोटा हाथी (पिकअप) में सवार होकर हिंडन नदी में मां काली की मूर्ति विसर्जित करके घर लौट रहे थे। इसी दौरान पुल पर दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ है।

25 फीट से नीचे गिरे लोग

जानकारी के अनुसार, सर्फाबाद गांव से कुछ लोगों ने बंगाली समाज के साथ मिलकर सामूहिक पूजा रखी थी। ये सभी लोग एकसाथ पिकअप गाड़ी में सवार होकर हरनंदी नदी (हिंडन नदी) में मूर्ति विसर्जन करने गए थे। वे लोग वहां से बिसरख की ओर से एफएनजी की ओर होते हुए गांव के लिए लौट रहे थे। पिकअप हरनंदी को पार कर तेजी से आगे बढ़ी। इसी दौरान पिकअप हरनंदी पुल पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इससे पिकअप में सवार 6 लोग उछलकर पुल से 25 फीट नीचे जा गिरे। इनमें से 2 लोगों की मौत हो गई।

वहीं, कुल 14 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि रविवार शाम करीब पांच बजे एक पिकअप वैन में करीब 16 से ज्यादा लोग सवार थे। इनमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं। सभी लोग सेक्टर-73 स्थित सर्फाबाद गांव आ रहे थे। बिसरख की ओर से एफएनजी की तरफ आने वाले मार्ग पर जैसे ही हिंडन पुल पार किया, तो लिंक मार्ग पर ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा। इसके चलते बेकाबू होकर पिकअप डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

बचाव कार्य में जुटी पुलिस

हादसे के बाद पुल के ऊपर और नीचे राहगीरों की भरी भीड़ इकठ्ठा हो गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की कई टीमें और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस के अनुसार, इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। उनकी पहचान 55 वर्षीय रंजीत और 42 वर्षीय वासुदेव के रूप में हुई है। वहीं अन्य लोगों को हाथ पैरों में छोटे आई हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story