Farmer Murdered in Noida: नोएडा में किसान का सिर ईंट से कूंचा, बुलेट के तेज शोर का किया था विरोध

Greater Noida some young men murdered a farmer for protesting against the loud noise of their Bullet motorcycle
X

ग्रेटर नोएडा में बुलेट की तेज आवाज का विरोध करने पर कुछ युवकों ने किसान का किया मर्डर

Noida Police: ग्रेटर नोएडा में बुलेट की तेज आवाज का विरोध करने पर कुछ युवकों ने एक किसान की  हत्या कर दी। जानिए क्या था पूरा मामला?

Noida Police: ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में एक छोटी सी बात पर शुरू हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। यहां कुछ युवकों ने एक किसान की जान ले ली। मृतक की पहचान 50 साल के कृष्णपाल के रूप में हुई है, जो कि कुड़ी खेड़ा गांव के रहने वाले थे। जांच में पता चला कि उन्होंने युवकों को बुलेट मोटरसाइकिल की तेज आवाज पर टोक दिया था। इस टोकाटाकी से गुस्साए चार युवकों ने उन्हें बुरी तरह पीटा और ईंट से सिर कुचलकर मार डाला। पुलिस ने इस मामले का खुलासा 30 जनवरी 2026 को किया और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

यह घटना लगभग 13 दिन पहले, यानी 17 जनवरी 2026 के आसपास की है। पुलिस ने बताया कि गाजियाबाद के भूपखेड़ी निवासी मनीष, आकाश, कुंडी खेड़ा निवासी आकाश और गढ़ी सिरोरा निवासी अभिषेक शराब पीकर बुलेट पर सवार थे। वे बाबावाड़ गांव से लौट रहे थे। बुलेट के साइलेंसर से पटाखे जैसी तेज आवाज निकाल रहे थे।

इस दौरान कृष्णपाल ने इस तेज आवाज का विरोध किया। इस पर युवकों का पारा चढ़ गया और बहस करने लगे। विवाद इतना बढ़ा कि नशे में धुत्त बाइक सवारों ने कृष्णपाल पर हमला कर दिया। उन्होंने उन्हें जमीन पर गिराकर पीटा और ईंट से सिर पर वार किया, जिससे उनकी मौत हो गई। हत्या को छिपाने के लिए आरोपियों ने इसे सड़क हादसा दिखाने की कोशिश की। लेकिन परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की।

आरोपी गिरफ्तार

बादलपुर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की और सीआरटी टीम की मदद ली। जांच में पता चला कि आरोपी शराब के नशे में थे और विवाद के बाद उन्होंने कृष्णपाल को मार डाला। 30 जनवरी को राजतपुर अंडरपास के पास से चारों को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपी 12वीं पास हैं और आपस में दोस्त हैं। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया। पुलिस ने उनके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई ईंट और अन्य सबूत बरामद किए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story