Water Supply: नोएडा में हजारों लोगों को मिलेगा गंगाजल, सेवन एक्स सेक्टरों में होगी सप्लाई

नोएडा के सेक्टरों-गांव में होगी पानी सप्लाई (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Noida Gangajal Water Supply: नोएडा के सेवन एक्स (7x Sectors) सेक्टरों में रहने वाले लोगों को बेहतर पानी की सप्लाई मिलेगी। इन सेक्टरों में हर रोज 40 मिलियन लीटर (MLD) गंगाजल सप्लाई करने की परियोजना शुरू की गई है। इसका शुभारंभ विधायक पंकज सिंह द्वारा किया गया।
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि गंगाजल की नई लाइन गाजियाबाद से नोएडा के लिए बनकर तैयार हो गई है। इस लाइन की सहायता से 36 पॉइंट 5 क्यूसेक गंगाजल नोएडावासियों को दिया जाएगा। इस लाइन को सीधे गाजियाबाद से सेक्टर-116 जलाशय परिसर से कनेक्ट कर दिया गया है, जिसमें से 40 एमएलडी गंगाजल सेवन एक्स सेक्टरों को सप्लाई किया जाएगा।
इन सेक्टरों में होगी सप्लाई
नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक आरपी सिंह का कहना है कि सेवन एक्स सेक्टरों से गंगाजल की लाइन जोड़ने के लिए नोएडा प्राधिकरण की तरफ से 2 करोड़ 47 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। सेवन एक्स सेक्टरों में 74, 75, 76, 77, 78, 79 , 116 और सेक्टर 117 शामिल हैं, जिन्हें गंगाजल की सप्लाई की जाएगी।
अधिकारियों ने कहा कि सेक्टर-116 में जलाशय में टैंक की क्षमता 5 MLD है। ऐसे में यहां पर करीब 8 हजार गंगाजल को स्टोर किया जा सकता है। पहले सेवन एक्स सेक्टरों में सेक्टर-50 के जलाशय से गंगाजल की सप्लाई की जाती थी। लेकिन अब सेक्टर-50 से सेवन एक्स सेक्टर-76 और 77 के कुछ हिस्से गंगाजल की सप्लाई होगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि ज्यादा गंगाजल सप्लाई होने से पेयजल की समस्या से छुटकारा मिलने की संभावना है।
100 प्रतिशत कवरेज का लक्ष्य
नोएडा प्राधिकरण के मुताबिक गंगाजल की ज्यादा मात्रा में सप्लाई होने से लोगों को पानी की समस्या से छुटकारा मिलेगा। नई लाइन से करीब 30000 लोगों को राहत मिलने की संभावना है। इसके साथ ही लोगों को TDS की समस्या से छुटकारा मिलेगा। प्राधिकरण का कहना है कि परियोजना पूरी हो जाने के बाद दूसरे सेक्टरों को भी गंगाजल से कनेक्ट करने की योजना बनाई गई है। नई लाइन से लोगों को खारे पानी की समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा। प्राधिकरण का कहना है कि आने वाले सालों में करीब 100 प्रतिशत कवरेज का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलग-अलग जोन में नई पाइपलाइन, जलाशय और डिजिटल मॉनिटरिंग की सुविधा की जाएगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
