Noida Car Accident: नोएडा में घर के बाहर खेल रही 5 साल की बच्ची की कार से कुचलकर मौत, ड्राइवर फरार

नोएडा में 5 साल की बच्ची को कार ने कुचला।
Noida Car Accident: नोएडा में एक 5 साल की बच्ची को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया और इस हादसे में बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, तभी कार ने उसे टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। मृत बच्ची के परिजन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूरा मामला नोएडा के सेक्टर-44 का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक हादसा 8 दिसंबर सोमवार को हुआ था। सुबह बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी, उस दौरान तेज रफ्तार कार ने बच्ची को कुचल दिया, जिसकी वजह से बच्ची को गंभीर चोटें भी आई थीं। शोर सुनकर जब परिजन और पड़ोसी बाहर आए, तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुका था।
सफदरजंग अस्पताल भर्ती थी बच्ची
परिजन तुरंत घायल अवस्था में बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां 3 दिन तक बच्ची का इलाज किया गया, लेकिन उसकी हालत में कोई भी सुधार नहीं हुआ। बच्ची ने आज 11 दिसंबर गुरुवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि हादसे के बाद बच्ची को नोएडा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया था। बच्ची की मौत के बाद उसकी मां ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ सेक्टर-39 थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।
सिर में लगी गंभीर चोट-मां
पुलिस पूछताछ में बच्ची की मां ने बताया कि, उसके सिर में गंभीर चोटें आई थीं, जिसकी वजह से आज सुबह उसकी मौत हो गई। मां का कहना है कि बच्ची को टक्कर मारने के बाद आरोपी चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया था। फिलहाल पुलिस ने मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी गई हैं। वहीं इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
