Noida Park: नोएडा प्राधिकरण ने 4 लोकप्रिय पार्कों की ली सुध, 'जीर्णोद्धार' को दी मंजूरी

Noida Authority decides to improve these 4 parks
X

नोएडा प्राधिकरण का फैसला इन 4 पार्कों में होगा सुधार 

नोएडा प्राधिकरण ने इन मशहूरों पार्कों में काम कराने का फैसला लिया है ताकि उनमें अलग-अलग सुधारों के माध्यम से इन्हें और आकर्षक तथा लोकप्रिय बनाया जा सके।

Noida Park: नोएडा में लोगों के लिए घूमने-फिरने और आराम करने की अच्छी जगहें हैं। इनमें से चार मुख्य पार्कों को अब नया रूप दिया जाएगा। ये पार्क हैं-सेक्टर-78 में वेदवन पार्क, सेक्टर-50 में मेघदूतम पार्क, सेक्टर-91 में औषधि पार्क और सेक्टर-137 में डॉग पार्क। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने इन पार्कों को संवारने और बेहतर बनाने की योजना को मंजूरी दे दी है। प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार,इन पार्कों को और आकर्षक बनाने के लिए अलग-अलग सुधार किए जाएंगे। इसके लिए निजी एजेंसियों से प्रस्ताव मांगे गए हैं। एजेंसियां बताएंगी कि किस पार्क में क्या-क्या काम करके उसे ज्यादा लोकप्रिय बनाया जा सकता है।




वेदवन पार्क

सेक्टर-78 में स्थित वेदवन पार्क करीब 12 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। इसे लगभग 28 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था और जून 2023 में लोगों के लिए खोला गया। शुरुआत में यह पार्क काफी पसंद किया गया,लेकिन अब इसकी हालत खराब हो गई है। पार्क की हरियाली सूखने लगी है और देखभाल नहीं हो पा रही। झील की सफाई और रखरखाव भी ठीक नहीं है। लेजर लाइट और साउंड शो में बार-बार खराबी आ रही है। साथ ही लोहे की बनी आकृतियों पर जंग लग गई है। इन सब समस्याओं को दूर करने के लिए अब इसे संवारने का फैसला लिया गया है।




औषधि पार्क

सेक्टर-91 में औषधि पार्क 25 एकड़ में बना है। साल 2020 में यह पार्क खुला था और तब काफी लोकप्रिय हुआ। यहां औषधीय पौधे लगे हैं, लेकिन अब रखरखाव की कमी से पौधों की संख्या नहीं बढ़ पाई। पार्क में लगा लेजर लाइट और साउंड शो खराब हो गया और बंद पड़ा है।




मेघदूतम पार्क

इसी तरह सेक्टर-50 में मेघदूतम पार्क शहर के बीचों बीच है। यहां आसपास के लोग अक्सर आते हैं। लेकिन लंबे समय से लोग इस पार्क में सुधार की मांग कर रहे हैं। यह पार्क भी अब पुराना हो चुका है और इसे नई सुविधाओं के साथ बेहतर बनाने की जरूरत है।



डॉग पार्क

सेक्टर-137 में डॉग पार्क 3.85 एकड़ क्षेत्र में फैला है। इसे करीब 3 करोड़ 86 लाख रुपये की लागत से बनाया गया और मई 2023 से तैयार है। यह पार्क पालतू कुत्तों के लिए विशेष सुविधाओं वाला है। लेकिन अभी तक इसका संचालन करने वाली एजेंसी का चयन नहीं हो सका। इसलिए पार्क बनने के समय बताई गई सुविधाएं,जैसे कुत्तों के खेलने-दौड़ने की जगह और अन्य व्यवस्थाएं लोगों को नहीं मिल पा रही हैं। इस पार्क को भी जल्द संभालकर लोगों के लिए उपयोगी बनाया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story