अहम सवाल: 200 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिकों पर लगा ताला, आप बोली- मुफ्त इलाज भूल जाएं

कोंडली से आप विधायक कुलदीप कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान।
दिल्ली में आज 200 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिकों को ताला लग गया है। दिल्ली बीजेपी की सरकार ने मोहल्ला क्लीनिकों के स्टाफ को ईमेल भेजकर कहा है कि किसी भी मोहल्ला क्लीनिक को खोला न जाए। यह आरोप आम आदमी पार्टी से कुंडली विधायक कुलदीप कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लगाए। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में लाखों लोगों को मुफ्त इलाज नहीं मिल पाएगा।
आप विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि बीजेपी की चार इंजन सरकार झूठ के दम पर बनी है। नौ महीने में ही दिल्ली को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि दिल्ली में किसी भी जनहितकारी योजना को बंद नहीं किया जाएगा। लेकिन आज सीएम रेखा गुप्ता की सरकार दिल्ली के सैकड़ों मोहल्ला कलीनिकों को बंद करने जा रही है। उन्होंने कहा कि 200 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिकों पर ताला लगा दिया है।
बीजेपी ने आज 200 से ज़्यादा मोहल्ला क्लीनिकों पर लगा दिया ताला 🔐
— AAP (@AamAadmiParty) November 13, 2025
♦️ BJP की चार इंजन सरकार झूठ के दम पर बनी और इसने दिल्ली को नौ महीने में ही बर्बाद कर दिया
♦️ प्रधानमंत्री मोदी समेत पूरी BJP ने कहा था कि दिल्ली में किसी भी जनहितकारी योजना को बंद नहीं किया जाएगा
♦️ लेकिन आज… pic.twitter.com/Tu2eBVhiSq
दिल्ली बीजेपी ने किया पलटवार?
दिल्ली बीजेपी ने एक्स पर लिखा कि भाजपा सरकार अगले महीने तक दिल्लीवासियों को देगी 187 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की सौगात। सीएम रेखा गुप्ता ने भी तीन दिन पहले ऐलान किया था कि दिल्ली के लोगों को घर के पास स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार की ऐतिहासिक पहल जारी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में दिल्ली में 168 आयुष्मान आरोग्य मंदिर हैं। अगले महीने 187 नए आयुष्मान आरोप मंदिर का उद्घाटन प्रस्तावित है। इसके बाद कुल आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की संख्या 355 हो जाएगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
