अहम सवाल: 200 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिकों पर लगा ताला, आप बोली- मुफ्त इलाज भूल जाएं

no mohalla clinics no free treatment
X

कोंडली से आप विधायक कुलदीप कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान। 

आम आदमी पार्टी से कोंडली विधानसभा सीट से विधायक कुलदीप कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि आज 200 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिकों को बंद कर दिया गया है।

दिल्ली में आज 200 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिकों को ताला लग गया है। दिल्ली बीजेपी की सरकार ने मोहल्ला क्लीनिकों के स्टाफ को ईमेल भेजकर कहा है कि किसी भी मोहल्ला क्लीनिक को खोला न जाए। यह आरोप आम आदमी पार्टी से कुंडली विधायक कुलदीप कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लगाए। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में लाखों लोगों को मुफ्त इलाज नहीं मिल पाएगा।

आप विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि बीजेपी की चार इंजन सरकार झूठ के दम पर बनी है। नौ महीने में ही दिल्ली को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि दिल्ली में किसी भी जनहितकारी योजना को बंद नहीं किया जाएगा। लेकिन आज सीएम रेखा गुप्ता की सरकार दिल्ली के सैकड़ों मोहल्ला कलीनिकों को बंद करने जा रही है। उन्होंने कहा कि 200 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिकों पर ताला लगा दिया है।

दिल्ली बीजेपी ने किया पलटवार?

दिल्ली बीजेपी ने एक्स पर लिखा कि भाजपा सरकार अगले महीने तक दिल्लीवासियों को देगी 187 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की सौगात। सीएम रेखा गुप्ता ने भी तीन दिन पहले ऐलान किया था कि दिल्ली के लोगों को घर के पास स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार की ऐतिहासिक पहल जारी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में दिल्ली में 168 आयुष्मान आरोग्य मंदिर हैं। अगले महीने 187 नए आयुष्मान आरोप मंदिर का उद्घाटन प्रस्तावित है। इसके बाद कुल आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की संख्या 355 हो जाएगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story