Delhi-Gurugram Tunnel: दिल्ली-गुरुग्राम के बीच ट्रैफिक जाम होगा कम, टनल बनाने की तैयारी

Tunnel Road between Delhi-Gurugram
X

दिल्ली-गुरुग्राम के बीच बनेगी टनल रोड।

Delhi-Gurugram Tunnel: दिल्ली और गुरुग्राम के बीच लगने वाले जाम को कम करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी टनल बनाने की योजना बना रहे हैं। इससे 30 किमी का सफर 15 मिनट में पूरा किया जा सकेगा।

Delhi-Gurugram Tunnel: दिल्ली-एनसीआर के लोग ट्रैफिक जाम को लेकर काफी परेशान रहते हैं। उनकी इस परेशानी का समाधान करने के लिए केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है। अब केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली से गुरुग्राम के बीच ट्रैफिक जाम को खत्म करने की योजना बनाई है। जल्द इसका काम शुरू किया जा सकता है।

कहां से कहां तक बनेगी टनल

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जल्द दिल्ली से गुरुग्राम के बीच एक जमीन के अंदर सड़क यानी टनल बनाई जाएगी। ये टनल दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से गुरुग्राम तक बनाई जाएगी। सरकार ये योजना इसलिए बना रही है क्यों कि दिल्ली से गुरुग्राम आने-जाने में काफी समय बर्बाद होता है। इस टनल के बन जाने के बाद काफी समय बचाया जा सकेगा।

15 मिनट में पूरा होगा 30 किलोमीटर लंबा सफर

इस योजना के बारे में बताते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली से गुरुग्राम के बीच तक टनल रोड बन जाने के बाद यात्रा में आने वाला खर्च बी कम हो जाएगा और समय भी बचेगा। वर्तमान समय में दिल्ली से गुरुग्राम जाने में लगभग एॉ1 घंटे का समय लगता है लेकिन इस टनल के बन जाने के बाद इस 30 किलोमीटर लंबे सफर को 15 मिनट पूरा किया जा सकेगा।

कितना आएगा खर्च?

उन्होंने बताया कि दिल्ली-गुरुग्राम के बीच ऐसी सुरंग बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है, जो दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से शुरू होकर गुरुग्राम तक जाएगी। इसको लेकर अध्ययन शुरू कर दिया गया है। इस टनल को बनाने के लिए परिवहन मंत्रालय ने 30-40 हजार करोड़ रुपए का बजट रखा है। इस टनल को बनाने का एकमात्र उद्देश्य यात्रा में लगने वाले खर्च और समय को बचाना और दिल्ली-गुरुग्राम के बीच ट्रैफिक जाम को कम करना है। इसके अलावा केंद्र सरकार वायु प्रदूषण को कम करने के लिए भी लगातार प्रयास कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story