Gurugram: कैसे होगा गुरुग्राम जाम मुक्त? राव इंद्रजीत ने नितिन गडकरी को समझाया पूरा प्लान

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत की मीटिंग
दिल्ली के धौला कुआ से लेकर गुरुग्राम के मानेसर तक एलिवेटेड रोड का निर्माण जल्द होना चाहिए। महिपाल फ्लाईओवर को पार करने में भी आधे घंटे का समय लग रहा है। इसके अलावा भी एनएच 48 पर कई खामियां हैं, जिसकी वजह से लोगों को आने जाने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अगर इन खामियों को जल्द दुरुस्त किया जाए तो लोगों के लिए सफर सुविधाजनक हो जाएगा।
यह बात केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात के दौरान अधिकारियों की साथ बैठक में कही। नितिन गडकरी ने सभी बातों को ध्यान से सुना और संबंधित अधिकारियों से नेशनल हाईवे 48 पर चल रहे कार्यों का ब्यौरा मांगा है। साथ ही, आश्वासन दिलाया कि सभी कार्यों को तेजी से पूरा कराया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राव इंद्रजीत ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बताया कि दिल्ली-जयपुर हाईवे पर कई जगह सड़क परियोजनाओं पर धीमा कार्य चल रहा है। उन्होंने धौला कुआं से मानेसर तक एलिवेटेड रोड के निर्माण की मांग को दोहराया। कहा कि महिपालपुर फ्लाईओवर को ही पार करने में लोगों को लगभग आधे घंटे का समय लगता है। उन्होंने आगे कहा कि अधिकारी इस एलिवेटेड रोड के निर्माण में हवाई अड्डे के पास होने का तकनीकी कारण देकर कमी निकाल रहे हैं।
राव इंद्रजीत ने नितिन गडकरी से आग्रह किया कि अगर इसे पूरा न बनाया जाए तो कम से कम महिपालपुर के बाद शुरू होकर हरियाणा बोर्ड तक इसका निर्माण जल्द शुरू कराया जाए। इससे गुरुग्राम की सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक जाम की समस्या का हल निकल जाएगा। राव इंद्रजीत से बात करने के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संबंधित अधिकारियों से बात की।
अधिकारियों से एनएच 48 पर चल रहे तमाम कार्यों का ब्यौरा मांगा। साथ ही, राव इंद्रजीत द्वारा दिए गए सुझावों पर भी विचार करने को कहा। उन्होंने सुझाव दिया कि महिपालपुर के नीचे से आने वाली ट्रफिक सर्विस लाइन के जरिए इसे गुरुग्राम और कपासहेड़ा की ओर मोड़ा जाए। नेशनल हाइवे पर चढ़ने वाले ट्रैफिक कट को बंद कर दिया जाए। इससे काफी हद तक जाम से राहत मिल सकती है।
इन परियोजनाओं के अधूरे रहने से नाराज
पंचगांव चौक पर बन रहे टोल को बनाने की गति धीमी चल रही है। राव इंद्रजीत ने मानेसर एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण को एसएनजी गेट से आगे बढ़ाकर पहाड़ी तक मिलाने की मांग रखी थी। इसके अलावा गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी नेशनल हाईवे के निर्माण की धीमी गति को लेकर इसे बनाने वाली एजेंसियों को कटघरे में खड़ा किया था। दरअसल आरोप है कि संबंधित एजेंसियां बार-बार डेड लाइन क्रॉस कर रही हैं। नितिन गडकरी ने राव इंद्रजीत को भरोसा दिलाया कि जो भी समस्याएं हैं, उन सभी का समाधान किया जाएगा।
