Nikki Murder Case: निक्की मर्डर केस में आरोपी विपिन का एनकाउंटर, हिरासत से भागने की कोशिश

Nikki Murder Case Accused Vipin Bhati Encounter
X

निक्की हत्याकांड के आरोपी विपिन का एनकाउंटर।

Nikki Murder Case: ग्रेटर नोएडा में महिला को जलाकर मारने के आरोपी विपिन भाटी का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। आरोपी पुलिस की हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था।

Nikki Murder Case: ग्रेटर नोएडा में निक्की हत्याकांड मामले में आरोपी विपिन का एनकाउंटर हो गया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी पुलिस की हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मारकर काबू किया। पुलिस आरोपी को मेडिकल के लिए लेकर जा रही थी। इसी दौरान आरोपी ने पुलिस की हिरासत से बचकर भागने की कोशिश की। सिरसा चौक के पास पुलिस ने आरोपी रुकने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं रुका, जिसके चलते पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी और दबोच लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

नोएडा के एडिशनल डीसीपी ने कहा कि पुलिस ने आरोपी विपिन को रुकने के लिए कहा, लेकिन विपिन ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर काबू किया।

वहीं, मीडिया से बातचीत के दौरान आरोपी विपिन ने कहा कि उसने कुछ नहीं किया है। विपिन ने कहा कि न ही मैंने निक्की को मारा है और न ही उसे इसका पछतावा है। आरोपी ने कहा कि पति-पत्नी के बीच लड़ाई झगड़े होते रहते हैं। साथ ही उसने कहा कि निक्की ने सुसाइड किया है।

दहेज के लिए निक्की की हत्या

यह मामला ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र का है। सिरसा गांव में निक्की को कथित तौर पर उसके पति विपिन भाटी और ससुराल के लोगों ने आग लगाकर हत्या कर दी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विपिन और उसकी मां निक्की को बुरी तरह से पीट रहे थे। वहीं, मृतका की बहन कंचन ने इस घटना की पूरी कहानी बताई है। कंचन की शादी भी उसी घर में विपिन के बड़े भाई से हुई है।

कंचन ने बताया कि दोनों बहनों को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। इसके चलते विपिन ने निक्की को उसकी आंखों के सामने जला दिया। कंचन ने बताया कि उसने निक्की को बचाने की कोशिश की, लेकिन ससुराल के लोगों ने उसे बुरी तरह से पीटा।


निक्की के पिता ने की फांसी की मांग

निक्की के पिता ने कहा कि उनकी बड़ी बेटी ने फोन करके बताया कि क्या हुआ है। इसके बाद सभी लोग अस्पताल पहुंचे, तो पता चला कि निक्की को उसके घरवाले आग लगाकर भाग गए थे। पड़ोसियों ने निक्की को फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया। वहां से डॉक्टरों ने उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से एंबुलेंस बुक करके सफदरजंग अस्पताल पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

निक्की के पिता ने मांग की है कि आरोपियों को फांसी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि निक्की की सास ने उस पर मिट्टी का तेल डाला और विपिन ने उसे आग लगा दी। वहीं, निक्की के बेटे ने इस दर्दनाक घटना की सच्चाई बयां की है। बेटे ने बताया कि उसके पिता ने मां को उसके सामने ही लाइटर से आग लगा दी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story