Greater Noida-Ghaziabad Road: ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद, दिल्ली जाना होगा अब बेहद आसान! NHAI बनाएगा 4 किमी लंबा एलिवेटेड रोड

ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद, दिल्ली जाना होगा अब बेहद आसान! NHAI बनाएगा 4 किमी लंबा एलिवेटेड रोड
X
Greater Noida-Ghaziabad New Elevated Road: गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा के बीच जाम की स्थिति को खत्म करने के लिए एलिवेटेड रोड बनाने की तैयारी है। ये एलिवेटेड रोड NHAI से बनवाने की योजना चल रही है। ये एनएच-9 और एनएच-24 को आपस में जोड़ेगा।

Greater Noida-Ghaziabad Elevated Road: NHAI (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा के बीच सफर आसान बनाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शाहबेरी एलिवेटेड रोड की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार की जाएगी, जिसे एनएचएआई तैयार करेगा। NHAI से ही सड़क निर्माण भी कराया जाएगा। इस परियोजना में 400 करोड़ रुपए की लागत लगने का अनुमान है।

मिल चुकी मंजूरी

बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 4 से शाहबेरी होते हुए NH-9 को जोड़ने के लिए चार किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड प्रस्तावित है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बढ़ते ट्रैफिक जाम की स्थिति को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। इसे मार्च के महीने में प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में मंजूरी मिल चुकी है। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि NHAI को ही सड़क बनाने की जिम्मेदारी दी जाएगी।

400 करोड़ की लागत को शेयर करेंगे प्राधिकरण

बोर्ड के प्रस्ताव के अनुसार, इस प्रोजेक्ट के लिए लगने वाली 400 करोड़ की लागत नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण और यमुना प्राधिकरण शेयर करेंगे। हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि कि किस प्राधिकरण की कितनी भागीदारी होगी।

डीपीआर तैयार होने में लगेंगे 4-5 महीने

बता दें कि शाहबेरी एलिवेटेड रोड दो जिलों गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद को आपस में जोड़ेगी। इस एलिवेटेड रोड का DPR तैयार करने का काम NHAI को सौंपा गया है। इसके लिए NHAI को धनराशि भी दी जा चुकी है। डीपीआर तैयार होने में 4 से 5 महीने का समय लग सकता है।

वहीं इस परियोजना को लेकर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार का कहना है कि ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए एक मूर्ति गोलचक्कर सेक्टर 4 से NH-9 तक एलिवेटेड रोड बनाने की तैयारी है। इससे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और जेवर एयरपोर्ट से आने वाले लोगों को लाभ होगा। ये एलिवेटेड रोड 130 मीटर चौड़ी सड़क होगी।

NH-24 से जोड़ने की भी तैयारी

हाल ही में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इटेड़ा गोलचक्कर से शुरू होने वाले शाहबेरी रोड को क्रॉसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद तक चौड़ा किया जा चुका है। इसके बाद इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया। हालांकि इसके बावजूद भी इस रूट पर ट्रैफिक का दबाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के लोग इस रास्ते पर जाम से जूझने को मजबूर हैं। हालांकि अगर इस रूट पर एलिवेटेड रोड बन जाता है, तो लोग बिना रुकावट के सीधे NH-9 पर पहुंच सकेंगे। इसे NH-24 से जोड़ने के लिए लूप भी बनाया जाएगा। इससे रोजाना लगभग 2 लाख लोगों को फायदा होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story