NHAI Plan: दिल्ली को मिलेगा सिक्स लेन का नया हाईवे, इन सड़कों पर नहीं होगा ट्रैफिक जाम

NHAI plan for new highway in Delhi
X

एनएचएआई ने दिल्ली में छह लेन का हाईवे बनाने की योजना पर काम शुरू किया। 

एनएचएआई ने इस योजना पर काम शुरू कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि यह हाईवे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होगा। साथ ही, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का सफर भी आसान करेगा।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण दिल्ली में नया हाईवे बनाने की योजना पर काम कर रहा है। यह सिक्स लेन वाला हाईवे गाजियाबाद और नोएडा की राह को आसान करेगा। साथ ही, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को भी जोड़ेगा। अधिकारियों का कहना है कि इस हाईवे के बनने से रिंग रोड, आउटर रिंग रोड, कालिंदी कुंज और सराय काले खां जैसी प्रमुख सड़कों से ट्रैफिक जाम की समस्या को खत्म करने में भी मदद मिलेगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सिक्स लेन वाला हाईवे उत्तरी दिल्ली के अलीपुर से शुरू होकर गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी को जोड़ते हुए मंडौला के पास दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होगा। इसके बनने से उत्तरी पूर्वी दिल्ली का ट्रैफिक गाजियाबाद और नोएडा की ओर भी डायवर्ट हो पाएगा। एनएचएआई के एक अधिकारी ने बताया कि यह हाईवे दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होगा, वहां से घिटोरा और फर्रुखनगर से होते हुए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को भी जोड़ेगा। यह नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे को कनेक्ट करेगा।

दिल्ली के जाम से जूझना नहीं होगा

मीडिया रिपोर्ट्स में एनएचएआई के अधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया गया कि यह सिक्स लेन वाला हाईवे हरियाणा, दिल्ली और यूपी को जोड़ने के लिए निर्बाध गलियारा प्रदान करेगा। इस हाईवे को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि स्थानीय और बाहरी शहर से आने वाले वाहन चालकों को ट्रैफिक में फंसे बिना सीधा और आसान रास्ता मिल जाएगा। दक्षिणी और दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के वाहन चालकों का सफर भी आसान हो जाएगा।

क्या कहते हैं अधिकारी

एनएचएआई के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि पिछले दिनों केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के बीच बैठक हुई थी। इस बैठक में शहरी विस्तार रोड II के विस्तार पर भी चर्चा हुई थी। अब एनएचएआई ने इस पर योजना बनानी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य ट्रैफिक जाम की समस्या कम करना और लोगों को अरामदायक सफर का अनुभव कराना है। उन्होंने कहा कि अगस्त तक इसके पूरे होने की उम्मीद है।

बता दें कि इसे दिल्ली का थर्ड रिंग रोड कहा जाता है। इसे दिल्ली मास्टर प्लान 2021 के तहत बनाया गया था। यह उत्तरी दिल्ली के अलीपुर से शुरू होकर बवाना, रोहितणी, मुंडका, नजफगढ़ और द्वारका से होकर गुजरता है। एनएचएआई और डीडीए ने मिलकर इस गलियारे को विकसित किया था। बाद में इसे नेशनल हाईवे घोषित कर दिया गया था। अब एनएचआई इसी हाईवे ने विस्तार की योजना बनाई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story