Delhi Roads: धौलाकुआं से एयरपोर्ट तक बेहतर होगी कनेक्टिविटी, सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू

Delhi News Hindi
X

दिल्ली की सड़कों का चौड़ीकरण। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Delhi Roads: दिल्ली से गुरुग्राम जाने वाले धौलाकुआं से दिल्ली एयरपोर्ट के बीच ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए NHAI ने सड़क चौड़ीकरण काम शुरू कर दिया है।

Dhaula Kuan Delhi Airport Road: दिल्ली से गुरुग्राम जाने वाली कई सड़कों पर लंबा जाम लगता है। इससे राहत पाने के लिए सड़कों का चौड़ीकरण, नई सड़कों का निर्माण आदि कराया जा रहा है। इसी कड़ी में धौलाकुआं से दिल्ली एयरपोर्ट के बीच ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने और कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने नई दिल्ली स्थित सुब्रतो पार्क एयरफोर्स स्टेशन क्षेत्र में काम शुरू कर दिया है। इस परियोजना के तहत गुरुग्राम की तरफ जाने वाली एलएचएस (लेफ्ट हैंड साइड) कैरिजवे को मौजूदा 2 लेन से बढ़ाकर 4 लेन किया जा रहा है।

इस सड़क चौड़ीकरण से अंडरपास की शुरुआत के पास सड़क के बाएं हिस्से पर लगने वाले जाम से राहत मिलने की उम्मीद है। बता दें कि वर्तमान में ये 2 लेन की सड़क है। मेट्रो के पिलरों की मौजूदगी के कारण सड़क की चौड़ाई 4 लेन से घटकर 2 लेन रह जाती है। इसके कारण वाहनों की आवाजाही में परेशानी होती है। इसके कारण दिल्ली से गुरुग्राम की ओर यातायात प्रभावित रहता है।

सड़क चौड़ीकरण के लिए जगह बढ़ाने के लिए नाले, परिधीय सड़क और एयरफोर्स स्टेशन के कुछ ढांचों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत आरटीआर फ्लाईओवर की शुरुआत में स्थित सुब्रतो पार्क एयरफोर्स स्टेशन के पास एक फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा। इसकी मदद से पैदल चलने वालों की सुरक्षा मजबूत हो जाएगी और उन्हें सड़क पार करने के लिए एक सुरक्षित साधन भी मिल जाएगा।

इस परियोजना के तहत वर्षा और सतही जल की निकासी के लिए अच्छा ड्रेनेज सिस्टम बनाया जा रहा है। इसी मदद से जलभराव की समस्या से निपटा जा सकेगा। बता दें कि ये परियोजना पर्यावरणीय स्थिरता को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। इसक तहत सड़क के किनारे वृक्षारोपण किया जाएगा। साथ ही निर्माण कार्य के दौरान प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए एंटी-स्मोक गन और वाटर स्प्रिंकलर लगाए जाएंगे। वहीं इस निर्माण कार्य के दौरान यातायात सुचारू ढंग से चलता रहे, इसके लिए ट्रैफिक मार्शल, टो-अवे क्रेन और सेफ्टी कोन जैसी व्यवस्थाएं भी की जाएंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story