Cyber Crime: मैट्रिमोनियल साइट के जरिये बनाता था शिकार, नौकरीपेशा और तलाकशुदा महिलाओं से ऐंठता था रकम, गिरफ्तार

Cyber Crime with women on Matrimonial Sites
X

मैट्रिमोनियल साइट के जरिए तलाकशुदा महिलाओं के साथ ठगी।

Noida Cyber Crime: नोएडा पुलिस ने नेहुल नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने 30 से ज्यादा महिलाओं के साथ ठगी कर उनसे लगभग 64 लाख रुपए ऐंठे। वो खुद को सरकारी अधिकारी बताकर महिलाओं से ठगी करता था।

Noida Cyber Crime: नोएडा पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो तलाकशुदा महिलाओं से दोस्ती कर उनसे ठगी करता था। आरोपी को सेक्टर-58 थाने की पुलिस ने सेक्टर-56 से हिरासत में लिया। अब तक आरोपी 30 से ज्यादा महिलाओं को शिकार बनाकर लगभग 64 लाख रुपए की ठगी कर चुका है।

एडिशनल डीसीपी सुमित कुमार शुक्ला ने बताया आरोपी ने मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाली एक तलाकशुदा महिला को अपना शिकार बनाया, जिसने सेक्टर-58 के पुलिस थाने में शिकायत दी। महिला ने शिकायत में बताया कि एकयुवक ने खुद को सरकारी एजेंसी का अधिकारी बताकर मैट्रिमोनियल साइट के जरिये दोस्ती की। इसके बाद शादी का झांसा देकर उससे 64 लाख रुपए ऐंठ लिए। इसके बाद आरोपी ने महिला से संपर्क तोड़ दिया। महिला ने नेहुल सुराना नाम के युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया।

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसीपी स्वतंत्र सिंह की अगुवाई में विशेष टीम बनाई गई। पुलिस ने सेक्टर-56 से 36 वर्षीय नेहुल को गिरफ्तार किया। आरोपी नेहुल राजस्थान के जयपुर का रहने वाला है और एक तलाकशुदा व्यक्ति है। उसने पंजाब के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से बीकॉम की पढ़ाई की।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो मैट्रिमोनियल साइट व सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर नौकरीपेशा युवतियों और तलाकशुदा महिलाओं के साथ दोस्ती करता था। वो महिलाओं को इमोशनली ब्लैकमेल कर फंसा लेता। वो महिलाओं को इमोशनली ब्लैकमेल कर फंसा लेता था। वो महिलाओं को तरह-तरह की कहानियां सुनाता और अपनी मजबूरी की झूठी कहानियां सुनाकर करीब आता। बाद में शादी का झांसा देकर भविष्य के सुनहरे सपने दिखाया करता था।

आरोपी खुद को कभी मेजर, तो कभी इंजीनियर बताया करता था। महिलाओं को विश्वास दिलाने के लिए आरोपी वर्दी पहनकर फोटो भेजता था। इसके बाद आरोपी प्रॉपर्टी खरीदने, घर खरीदने, कीमती वाहन खरीदने और वाहन खरीदने के बहाने रुपये लेना शुरू कर देता। पैसे लेने के बाद वो महिलाओं से संपर्क तोड़ देता। इसके बाद ठगी की रकम को क्रिप्टो करंसी और यूएसडीटी समेत अन्य माध्यमों में निवेश करता था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story