Chota Bacha Viral Video: भारतीय व्यंजनों का बिल देख न्यूजीलैंड का बच्चा हैरान, मां बोली- यह भारत है; देखें वीडियो

भारतीय रेस्तरां का बिल देखने के बाद न्यूजीलैंड के बच्चे की प्रतिक्रिया।
भारत हो या फिर कोई भी अन्य देश... जब भी बच्चा घर से दूर जाता है, तो मां उसे अच्छा खाना खाने की सलाह देती है। यही नहीं, यह भी कहा जाता है कि पैसे बचाने के लिए ऐसा घटिया खाना न खाएं, जिससे सेहत पर भी भारी पड़ जाए। लेकिन, चेन्नई के एक साधारण से रेस्तरां ने साबित कर दिया कि भारतीय खाना न केवल स्वादिष्ट बल्कि सस्ता भी होता है। इस रेस्तरां की यात्रा को लेकर न्यूजीलैंड के एक युवा एनआरआई ने ऐसा अनुभव शेयर किया, जो कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।
1500 रुपये में इतनी चीजें
न्यूजीलैंड के इस बच्चे ने इस रेस्तरां में अपनी यात्रा का अनुभव शेयर करता बेहद नजर आता है। उसने एक या दो नहीं बल्कि सात व्यंजन ऑर्डर किए, लेकिन जब बिल आया तो देखकर चौंक गया। बिल की अंतिम राशि 1500 रुपये थी, जो कि न्यूजीलैंड के हिसाब से 30 डॉलर के करीब बनती है। अगर यही डिशेज न्यूजीलैंड में ली जाती तो उसका बिल 200 डॉलर तक पहुंच जाता।
इंस्टाग्राम में शेयर इस वीडियो में लड़का अपनी मां को बताता है कि गीथम बेज में खाने का बिल 30 डॉलर आया। उसने बताया कि उसने बेबी कॉर्न मंचूरियन, बोंडा, दही पापड़ी, मिनी गीथम स्पेशल फालूदा, इडली, पनीर बटर मसाला और मीडियम वेज नूडल्स... पूरी सात डिश थी। फिर बताया कि वहां इसकी कीमत आसानी से 200 डॉलर तक पहुंच जाती।
मां ने दिया यह जवाब
इस वीडियो में उसकी मां की प्रतिक्रिया भी सामने आती है। मां कहती है, 'क्या करें, यह भारत है।' इस मां ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अपलोड किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, मेरे प्रवासी बच्चे के लिए सबक : भारतीय खाना- खुशी, बिल- अप्रत्याशित खुशी। उनकी इस पोस्ट पर यूजर्स भी विभिन्न प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हालांकि कुछ तंज भी कस रहे हैं। सिद्धार्थ ने लिखा, 'मैं चाहता हूं कि वह भारतीय लोगों की सैलरी स्लिप भी देखे और उस पर एक मजेदार रिएक्शन वीडियो बनाए।' वहीं कुमारके ने लिखा, सो क्यूट।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। ट्रेंडिंग और वायरल खबरों के लिए haribhoomi.com के जुड़े रहें।
