Umar Khalid: आपके बारे में सोच रहे हैं...न्यूयॉर्क के नए मेयर जोहरान ममदानी ने उमर खालिद को लिखा पत्र

उमर खालिद को न्यूयॉर्क के मेयर ने लिखा पत्र
Umar Khalid: न्यूयॉर्क शहर के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी ने दिल्ली दंगों के मामले में जेल में बंद पूर्व जेएनयू छात्र और एक्टिविस्ट उमर खालिद को एक पत्र लिखा है। यह पत्र उस दिन सामने आया जब ममदानी ने 1 जनवरी 2026 को न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम और दक्षिण एशियाई मूल के मेयर के रूप में शपथ ली।
Zohran Mamdani writes to Umar Khalid.
— banojyotsna ... (@banojyotsna) January 1, 2026
December 2025. #FreeUmarKhalid#FreeAllPoliticalPrisoners pic.twitter.com/QTYe06cRp5
पत्र में क्या लिखा है
यह एक बिना तारीख वाला हस्तलिखित पत्र है, जिसमें ममदानी ने लिखा: "प्रिय उमर, मैं अक्सर कड़वाहट पर आपके शब्दों के बारे में सोचता हूं और इसे खुद पर हावी न होने देने के महत्व के बारे में। आपके माता-पिता से मिलकर खुशी हुई। हम सभी आपके बारे में सोच रहे हैं।" यह पत्र उमर खालिद की साथी बनोज्योत्सना लाहिड़ी ने सोशल मीडिया पर साझा किया। उमर खालिद के पिता सैयद कासिम रसूल इलियास दिसंबर 2025 की शुरुआत में अपनी बेटी से मिलने अमेरिका गए थे। इसी दौरान उन्होंने ममदानी से मुलाकात की और यह पत्र सौंपा गया।
उमर खालिद का मामला
उमर खालिद फरवरी 2020 के दिल्ली दंगों से जुड़े मामले में सितंबर 2020 से गिरफ्तार हैं। उन पर दंगे भड़काने की साजिश रचने का आरोप है और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मुकदमा चल रहा है। वे दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। हाल ही में दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने उन्हें 27 दिसंबर 2025 को बहन आयशा फातिमा सैयदा की शादी में शामिल होने के लिए अंतरिम जमानत दी थी। वह 29 दिसंबर को सरेंडर कर जेल लौट गए।
न्यूयॉर्क में 'ममदानी युग'की शुरुआत
जोहरान ममदानी प्रसिद्ध भारतीय फिल्म निर्माता मीरा नायर और युगांडाई मूल के भारतीय लेखक महमूद ममदानी के बेटे हैं। उन्होंने 2025 के चुनाव में पूर्व गवर्नर एंड्रयू कुओमो और रिपब्लिकन कर्टिस स्लिवा को हराया। 1 जनवरी को उन्होंने मेयर पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह के बाद ममदानी ने समाजवादी नीतियों को लागू करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि वे कट्टरपंथी समझे जाने के डर से अपने सिद्धांतों को नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने न्यूयॉर्क वासियों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए बड़ी सरकार की वापसी का वादा किया।
