Delhi New Underground Tunnel: दिल्ली में इस जगह बनेगी 5 किमी लंबी हाईटेक टनल, NCR में खत्म होगा ट्रैफिक जाम

A 5 km long high-tech tunnel will be built in Delhi
X

दिल्ली में बनेगा 5 किमी लंबा हाईटेक टनल

Delhi New Underground Tunnel: दिल्ली और एनसीआर के शहरों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी और ट्रैफिक के लिए 5 किमी अंडरग्राउंड टनल का निर्माण किया जाएगा। पढ़ें पूरी डिटेल...

Delhi New Underground Tunnel: दिल्ली-एनसीआर में ट्रैफिक जाम को खत्म करने के लिए नए प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में दिल्ली को एनसीआर से जोड़ने के लिए 5 किलोमीटर लंबी नई अंडरग्राउंड टनल बनाई जाएगी। बीते रविवार (8 जून) को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस प्रोजेक्ट की जानकारी दी।

बता दें कि यह टनल महिपालपुर के शिव मूर्ति (Dwarka Expressway) से वसंत कुंज की नेल्सन मंडेला रोड तक बनाई जाएगी। इस प्रोजेक्ट पर 3,500 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, जिसका काम नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की ओर से किया जाएगा। इसके बनने से कई सड़कों पर ट्रैफिक कम हो जाएगा।

टनल में बनेगी 6 लेन
प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए CM रेखा गुप्ता ने बताया कि इस टनल में दो अंडरग्राउंड ट्यूब रोड (दोनों साइड के लिए 1-1) होंगे। इनमें 3-3 लेन होंगे, जिससे टनल में कुल 6 लेन हो जाएंगे। इस टनल को साउथ दिल्ली और द्वारका के बीच सीधा और सिग्नल-मुक्त रास्ता देने के लिए डिजाइन किया गया है।

इसके बनने से NH-48 पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा। साथ ही नेल्सन मंडेला रोड, महिपालपुर, रंगपुरी, धौला कुआं और राव तुला राम मार्ग जैसी सड़कों पर ट्रैफिक कम होगा। यह टनल खासकर पीक ऑवर्स में ट्रैफिक को कम करने में मदद करेगा।

टनल में होंगी हाईटेक सुविधाएं
सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि यह टनल मॉडर्न हाईटेक टेक्नोलॉजी से लैस किया जाएगा। इसमें इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सिस्टम, फायर फाइटिंग सिस्टम, वेंटिलेशन, CCTV निगरानी, कंट्रोल रूम और इमरजेंसी एग्जिट जैसी मॉडर्न सुविधाएं होंगी।

बताया जा रहा है कि आगे चलकर यह टनल को मिडिल-ईस्ट दिल्ली को दिल्ली के एक्सप्रेसवे (NE-5)/NH-10/NH-44 को कनेक्ट करेगी। इसके अलावा दिल्ली-जयपुर NH-48 और दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे (NH-709B) से अर्बन एक्सटेंशन रोड (UER) द्वारका एक्सप्रेसवे को भी जोड़ने का काम करेगी।

कब शुरू होगा टनल का काम?
सीएम रेखा गुप्ता ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को लेकर सारी तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट का काम अगले साल के शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है। बता दें कि यह प्रोजेक्ट उन 6 बड़ी परियोजनाओं में से एक हैं, जिन्हें हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से मंजूरी दी गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story