Delhi Double Murder: मजनू का टीला डबल मर्डर में चौंकाने वाले खुलासे, दिल्ली पुलिस भी सकते में

Majnu ka Tila double murder
X

मजनू का टीला डबल मर्डर में चौंकाने वाले खुलासे। 

दिल्ली पुलिस ने आरोपी को उत्तराखंड के हल्द्वानी से अरेस्ट किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि पूर्व प्रेमिका के साथ ही उसकी फ्रेंड के नवजात की हत्या क्यों की?

उत्तरी दिल्ली स्थित मजनू का टीला इलाके में 8 जुलाई को 23 वर्षीय युवती और उसके फ्रेंड के नवजात बच्चे की हत्या करने वाले आरोपी को उत्तराखंड के हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बेहद चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिससे पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए। बहरहाल, आरोपी से पूछताछ जारी है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी निखिल ने बताया कि उसे शक था कि उसकी प्रेमिका सोनल का दुर्गेश से अवैध संबंध चल रहा था। इस बात पर अक्सर झगड़ा होता था। जब सोनल उसके बच्चे की मां बनी तो उसने दुर्गेश के दबाव में आकर गर्भपात करा लिया। लेकिन, वो यह बच्चा चाहता था। जब उसने गुस्सा जाहिर किया तो उसने संबंध तोड़ लिया और दुर्गेश के घर आकर रहने लगी। उसने बताया कि 8 जुलाई को घर में सोनम और दुर्गेश की बेटी मौजूद थी। वो मौका पाकर घर में घुसा। पहले उसने सोनम की हत्या की, इसके बाद उसकी बेटी को भी मौत के घाट उतार दिया।

आरोपी ने बताया कि वारदात करने के बाद वो रेलवे स्टेशन पर गया, जहां से वो रानीखेत जाने वाली ट्रेन में सवार हो गया। लेकिन बरेली में बीच रास्ते ही ट्रेन से उतर गया और लिफ्ट लेकर बरेली पहुंच गया। यहां किसी से फोन लेकर अपने एक दोस्त से संपर्क किया, जिसकी मदद से गांव में रहने की जगह मिल गई। उसने बताया कि वो नेपाल भागना चाहता था, लेकिन इससे पहले कि वो ऐसा कर पाता, पुलिस ने पकड़ लिया।

संबंधित पुलिस का कहना है कि निखिल की सोनम से 2023 में जान पहचान हुई थी। उस समय दोनों हल्द्वानी में रहते थे। 2024 में सोनल ने एक बच्चे को जन्म दिया। चूंकि दोनों ने शादी नहीं की थी, इसलिए निखिल ने सोनम को बच्चा छोड़कर नई शुरुआत करने की बात कही। पूछताछ में निखिल ने बताया कि उसने बच्चा दो लाख रुपये में बेच दिया था। इसके बाद दोनों दिल्ली आ गए। निखिल ने कहा कि दुर्गेश जिस तरह से सोनम और उसके बीच हस्तक्षेप करता था, उसके चलते उसे ही जान से मारने का प्लान था।

निखिल के आरोपों पर दुर्गेश ने क्या कहा?

मीडिया से बातचीत में दुर्गेश ने बताया कि सोनल की उसकी पत्नी से दोस्ती है। वे उसकी मदद कर रहे थे क्योंकि निखिल शक के चलते उसकी जिंदगी बर्बाद कर रहा था। जब सोनम ने निखिल से ब्रेकअप किया, तब भी धमकियां देने लगा कि उसके पास कई अश्लील फोटो हैं, अगर वापस नहीं आई तो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। उसने कहा कि उनके पास वो वीडियो है, जिसमें सोनल ने उन्हें भेजा था, जिसमें उसने निखिल से जान बचाने की गुहार लगाई थी। उन्होंने कहा कि निखिल ने अपने शक के चलते न केवल सोनल को मार दिया, बल्कि उनके बच्चे की भी हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि निखिल को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story