Noida Skywalk: नोएडा में बनेगा पहला जीरो आकार वाला स्काईवॉक, जानें कब तक होगा पूरा?

Noida Sky Walk
X

नोएडा स्काईवॉक।

Noida Skywalk: नोएडामें सेक्टर-62 के मॉडल टाउन गोलचक्कर पर जीरो आकार वाला स्काईवॉक बनने वाला है। इसे पूरा होने में एक साल का समय लगने वाला है।

Noida Skywalk: नोएडा में शून्य आकार का स्काईवॉक बनने वाला है। ये स्काईवॉक नोएडा सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर पर बनेगा। सोमवार को आईआईटी दिल्ली ने इसके डिजाइन और बजट को मंजूरी दे दी है। अब नोएडा प्राधिकरण प्रक्रिया पूरी कर 10-12 दिनों में इसके लिए टेंडर जारी करेगी। कहा जा रहा है कि इस जीरो आकार वाले स्काईवॉक को बनने में लगभग 1 साल का समय लग सकता है।

इस स्काईवॉक को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर बने एफओबी को को छोड़ते हुए छिजारसी की तरफ जीरो आकार में बनाया जाएगा। बता दें कि मॉडल टाउन गोलचक्कर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से बिल्कुल सटा हुआ है। एक्सप्रेसवे से नोएडा में आने वाले वाहन मॉडल टाउन गोलचक्कर से एंट्री करते हैं। इसके कारण कई बार जाम की स्थिति हो जाती है। यहां ऑटो और सार्वजनिक वाहनों का भी काफी जमावड़ा लगा रहता है।

पिछले साल स्काईवॉक बनाने का लिया गया फैसला

इस समस्या को देखते हुए प्राधिकरण ने पिछले साल यहां पर स्काईवॉक बनाने का फैसला किया था। एक महीने पहले इसका डिजाइन और लगने वाली लागत का ब्यौरा तैयार कर आईआईटी दिल्ली भेजा गया, जहां से मंजूरी मिल गई है।

कैसे कनेक्ट करेगा स्काईवॉक?

जानकारी के अनुसार, ये जीरो आकार वाला स्काईवॉक 530 मीटर लंबा और चार मीटर चौड़ा होने वाला है। इसे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर खोड़ा कॉलोनी की तरफ बने एफओबी को जोड़ते हुए बनाने की योजना है। इसके बाद जीरो आकार में छिजारसी की तरफ बनेगा।

आने वाले समय में बनेगा फुटओवरब्रिज

आने वाले समय में यहां पर भी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को जोड़ते हुए नया फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा। इस स्काईवॉक पर चढ़ने और उतरने की सुविधा सेक्टर-62, 63 और छिजारसी की तरफ मिलेगी। नोएडा की तरफ स्वचालित सीढ़ियां बनाई जाएंगी। इसके अलावा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की तरफ दो लिफ्ट लगाई जाएंगी। इस स्काईवॉक और फुटओवरब्रिज बनने के बाद वाहन चालकों और पैदल चलने वाले लोगों को काफी राहत होगी। पैदल चलने वाले लोगों को बैरिकेड कूदकर या लंबी दूरी पर बने फुटओवर ब्रिज को क्रॉस करके नोएडा में एंट्री नहीं करनी होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story