New Noida: दादरी और बुलंदशहर के 80 गांवों में बसेगा नया नोएडा, जल्द शुरू होगा काम

New Noida will be built soon
X

जल्द बनेगा न्यू नोएडा 

New Noida: दादरी और बुलंदशहर के 80 गांव में नए नोएडा को बनाने की योजना बनाई जा रही है। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने सरकार से अधिकारियों की मांग की है।

New Noida: दादरी और बुलंदशहर के 80 की गांवों जमीन पर अब एक नया शहर आवाद होगा। इस शहर का नाम नोएडा के नाम पर ही नया नोएडा रखा जाएगा। वहीं ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस प्रोजेक्ट पर जल्द ही काम शुरू हो सकता है। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने राज्य सरकार ने से अधिकारियों और कर्मचारियों की मांग की है। बताया जा रहा है कि नोएडा प्राधिकरण की तरफ से चार लेखपाल दो तहसीलदार और दो नायब तहसीलदारों की मांग की गई है। ताकि जमीन अधिग्रहण और विकास की प्रक्रिया पर तेजी से काम किया जा सके। इसके अलावा नोएडा प्राधिकरण की तरफ से पिछली साल भी अधिकारियों और कर्मचारियों की मांग की गई थी, लेकिन सरकार की ओर से इसकी मंजूरी नहीं मिली थी।

जल्द बनेगा नया ऑफिस

प्राधिकरण के मुताबिक, जैसे ही सरकार की ओर से जरूरी कर्मचारियों को दिया जाएगा। उसके तुरंत बाद नए नोएडा क्षेत्र में नया ऑफिस बना दिया जाएगा। प्राधिकरण के अनुसार, दादरी और बुलंदशहर के करीब 80 गांव की जमीन पर इस नए शहर को बसाया जाएगा। इसके लिए पहले से ही इस क्षेत्र में अधिसूचना जारी कर दी गई है। अब इन गांव के अंदर कुछ बनाने से पहले लोगों को नोएडा प्राधिकरण से परमिशन लेनी होगी। बनाए गए प्लान के अनुसार, इस शहर को लगभग 209 वर्ग किलोमीटर में बनाया जाएगा। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के पास से होकर जीटी रोड के किनारे भूमि अधिग्रहित करने का प्लान बनाया जा रहा है।

गांवों के आसपास बनेंगे प्राधिकरण के कार्यालय

वहीं अब तक यह तय नहीं हो पाया है कि इसे बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण किस मॉडल के हिसाब से किया जाएगा? विकसित जमीन का हिस्सा, भूमि अधिग्रहण करने का तरीका और मुआवजे की दर तय करने के लिए एक बड़ा खाका तैयार किया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, मुआवजा दर तय करते समय बुलंदशहर और गौतमबुद्ध नगर जिलों के सर्किल रेट, गांवों से जेवर एयरपोर्ट की दूरी और स्थानीय विकास स्तर के बिंदुओं को ध्यान में रखा जाएगा। योजना की शुरुआत में जोखाबाद और सांवली गांवों की जमीन अधिग्रहण की जाएगी। इसके लिए प्राधिकरण की इन गांवों के प्रधानों से बात हो चुकी है। इन गांवों के आसपास प्राधिकरण की तरफ से नए नोएडा क्षेत्र के कार्यालय को बनाने की तैयारी चल रही है। इससे किसानों से संवाद और विकास कार्यों पर निगरानी आसानी से रखी जा सकेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story