Ghaziabad Industrial Area: गाजियाबाद में बसेगा नया इंडस्ट्रियल एरिया, GDA ने शुरू की तैयारी, खुलेगी रोजगार की राह

नया औद्योगिक क्षेत्र बनाने की तैयारी कर रहा गाजियाबाद विकास प्राधिकरण
Ghaziabad Industrial Area: गाजियाबाद में एक और औद्योगिक क्षेत्र बसाने की योजना है। इसके लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने तैयारी भी शुरू कर दी है। औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए गाजियाबाद के डासना, लोनी, मुरादनगर और भोजपुर समेत कई क्षेत्रों में जमीन तलाश की जा रही है। माना जा रहा है कि दो महीनों के अंदर जमीन तलाश कर इस योजना को आगे बढ़ाया जाएगा।
बता दें कि राजनगर एक्सटेंशन में 500 हेक्टेयर जमीन पर नई हरनंदीपुरम आवासीय टाउनशिप लाई जा रही है। ये टाउनशिप जाडीए द्वारा प्रस्तावित है। इसी के साथ औद्योगिक योजना लाने पर भी काम शुरू कर दिया गया है। हाल ही में गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री और राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने औद्योगिक योजना को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए थे।
अब औद्योगिक योजना के लिए जमीन तलाशने का काम शुरू कर दिया गया है। ये योजना 200 हेक्टेयर क्षेत्रफल से ज्यादा जमीन पर लाई जा सकती है। इसमें उद्योगपतियों के लिए सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इस क्षेत्रफल में उद्यमियों के लिए छोटे से बड़े प्लॉट तक मौजूद रहेंगे। इससे वे जरूरत के अनुसार प्लॉट लेकर उन पर फैक्ट्रियां और कारखाने लगा सकें। इस योजना के तहत बहुउद्देश्यीय भवन भी बनाया जा सकता है। यहां पर उद्यमी अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगा सकेंगे। इस प्रदर्शनी के जरिए बाहरी लोगों को जोड़ा जा सकेगा।
जीडीए अधिकारियों का कहना है कि वे औद्योगिक क्षेत्र बसाने के लिए ऐसी जगह ढूंढ रहे हैं, जहा पर वाहनों की कनेक्टिविटी अच्छी हो। इससे कच्चा माल लाने और तैयार माल ले जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। मुख्य रूप से इस योजना को हाईवे के किनारे लाने की योजना है। इसके लिए डासना, लोनी, मुरादनगर और भोजपुर समेत कई अन्य क्षेत्रों में जमीन की तलाश की जा रही है। इसके साथ ही दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल, नॉर्दर्न पेरिफेरल आदि के आसपास भी जमीन की तलाश जारी है।