पैरेंट्स हो जाएं सावधान!: दिल्ली में नया गैंग हुआ एक्टिव, बच्चों को नशे की लत लगाकर करवाता है चोरी; एक गिरफ्तार

Delhi Crime
Delhi Crime News: उत्तर-पूर्वी दिल्ली नए तरह के अपराध और गैंगवार के लिए बदनाम है। इस बार एक ऐसे गिरोह के सक्रिय होने का मामला सामने आया है, जो पहले स्कूली बच्चों को हुक्के की लत लगाता है, इसके बाद उन्हें ब्लैकमेल कर घर से नकदी और जेवरात लाने पर मजबूर करता है। जाफराबाद थाने में रंगदारी (BNS की धारा 308-2) और धमकी देकर किसी को कुछ करने के लिए मजबूर करने (BNS 351-2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने एक आरोपी अमान को गिरफ्तार किया है, जो चौहान बांगर का रहने वाला है। जानकारी के मुताबिक, एक 15 साल का युवक अपने परिवार के साथ जाफराबाद के चौहान बांगर इलाके में रहता है। वह मौजपुर के एक निजी स्कूल में 9वीं कक्षा का छात्र है।
उसने दोस्तों की संगत में बार में हुक्का पीना शुरू कर दिया। कुछ समय पहले वह अपने दोस्तों के साथ चौहान बांगर के एक रेस्टोरेंट में जाने लगा। वहां उसकी मुलाकात अमान से हुई, जिसने शुरुआत में उसे हुक्का पिलाया और खाना भी खिलाया। इसके बाद वह धीरे-धीरे लड़कों को धमकाकर उनके घरों से पैसे मंगाने लगा। इससे डरकर बच्चे घरों से पैसे चुराने लगे।
एक स्कूली छात्र ने घर से चुराई 4 चूड़ियां
आरोप है कि वह बच्चों को जान से मारने की धमकी देकर और पैसे मंगाने लगा। इससे डरकर बच्चे अपने घरों से जेवर चुराने लगे। एक बच्चे ने अपने घर से चार सोने की चूड़ियां चुरा लीं। जब परिजनों को इस बात का पता चला तो उन्होंने मामले की जांच की। पता चला कि इलाके के कई घरों से बच्चों को इस तरह धमकाकर नकदी और जेवर चोरी करने के लिए मजबूर किया जाता था। पीड़ित लड़के के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने बच्चे के बयान पर मामला दर्ज कर लिया।
चोरी के पीछे एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरा गिरोह है
नाबालिग के पिता का दावा है कि सीलमपुर-जाफराबाद इलाके में एक पूरा गिरोह सक्रिय है, जो अच्छे परिवारों के बच्चों को डरा-धमकाकर उनसे उनके ही घरों में चोरी करवा रहा है। कई बच्चे इस गिरोह का शिकार बन चुके हैं। डर के कारण ज्यादातर परिवार चुप हो गए हैं। फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी अमान को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि इसके पीछे कोई एक नहीं, बल्कि पूरा गिरोह काम कर रहा है। इलाके के एक सुनार की भी पहचान हुई है, जिससे सोने का सामान बेचे जाने की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर अन्य आरोपियों और ज्वैलर्स के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है।
