NDLS Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर क्यों हुई थी भगदड़, रेल मंत्री ने बताई वजह

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की वजह।
New Delhi Railway Station Stampede: फरवरी के महीने में प्रयागराज महाकुंभ के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मची थी, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा कई लोग भगदड़ में घायल हो गए थे। इस हादसे के करीब 6 महीने बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी वजह बताई। रेल मंत्री ने राज्यसभा में एक सांसद के सवाल का जवाब देते हुए बताया कि एक घटना एक यात्री के सिर से भारी सामान गिरने की वजह से हुई थी, जिसमें 4 बच्चे और 11 महिलाओं समेत 18 लोगों की जान चली गई थी।
मंत्री अश्विनी वैष्णव ने समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन के सवाल का लिखित में जवाब दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि 15 फरवरी को हुए दुखद हादसे की हाई लेवल कमेटी ने जांच की, जिसमें पता चला कि एक यात्री के सिर से सामान गिरना भगदड़ की प्राथमिक वजह बनी।
रात में मची थी भगदड़
रेल मंत्री के अनुसार, 15 फरवरी को रात करीब 9:15 से 9:30 भजे के बीच भगदड़ मची थी, जिस दौरान प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए हजारों की संख्या में यात्रियों की भीड़ जमा हुई थी। रेल मंत्री ने बताया कि यात्रियों की भगदड़ प्लैटफॉर्म 14-15 को जोड़ने वाली सीढ़ी पर हुई थी। मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में जवाब देते हुए बताया कि एक यात्री के सिर से भारी सामान (लगेज) गिरा, जिससे प्लेटफॉर्म 14 और 15 के बीच की सीढ़ियों पर दबाव पड़ा और यात्री नीचे गिरने लगे। यह घटना फुटओवर ब्रिज 3 पर हुई। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम जांच के अनुसार, पीड़ितों की मौत ट्रॉमैटिक एस्फिक्सिया यानी (दम घुटने) की वजह से हुई थी।
जांच कमेटी की रिपोर्ट में क्या?
जांच कमेटी की रिपोर्ट में पता चला कि भीड़ नियंत्रण के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई थी, लेकिन 8:15 बजे के बाद फुटओवर ब्रिज पर यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गई थी। उनमें से ज्यादातर यात्रियों के सिर पर भारी सामान थे, जिसकी वजह से फुटओवर ब्रिज पर आवाजाही में रुकावट हो रही थी। इस फुटओवर ब्रिज की चौड़ाई 25 फुट है। इस हादसे के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि घटना के दिन शाम 6 बजे के बाद 1500 हर घंटे के हिसाब से लगभग 7,600 अनारक्षित टिकट बेचे गए थे।
