Northern Railway: नई दिल्ली के रेलवे ट्रैक पर चलेगा काम, कुछ ट्रेनों के बदले जाएंगे टर्मिनल, इन स्टेशनों से चलेंगी ट्रेन

ट्रेनों को किया जाएगा शिफ्ट।
NDLS Railway: अगस्त के महीने में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रीडेवलपमेंट का काम शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर ट्रेनों को शिफ्ट करने की योजना तैयार कर ली गई है। पहले चरण में उत्तर रेलवे ने 6 ट्रेनों को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, आनंद विहार और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को शिफ्ट करने की योजना बनाई गई है।
नई दिल्ली से चलने वाली ट्रेनें दूसरे स्टेशनों से चलेंगी और वहीं पर अपना सफर खत्म करेंगी। इनके परिचालन के लिए समय और तारीख भी तय कर ली गई हैं। जानकारी के अनुसार, आने वाले दो दिनों में दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियां नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शिफ्ट करने की शिफ्ट की जा सकती हैं। न्यू जलपाईगुड़ी, अमृतसर-सहरसा आदि एक्सप्रेस ट्रेनें भी प्रभावित होंगी।
आनंद विहार रेलवे स्टेशन से चलेंगी ये ट्रेन
उत्तर रेलवे के अनुसार, 19 अगस्त से 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस नई दिल्ली की जगह आनंद विहार टर्मिनस स्टेशन पर अपनी यात्रा खत्म करेगी। ये गाड़ी 11.55 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।
20 अगस्त से 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस नई दिल्ली से न चलकर आनंद विहार टर्मिनस से 3.20 बजे चलाई जाएगी। इसी तरह कई अन्य ट्रेनें भी प्रभावित होंगी।
20 अगस्त से 12802 नई दिल्ली-ओडिशा पुरी के लिए रात 10.50 बजे ट्रेन आनंद विहार से चलेगी।
हजरत निजामुद्दीन से मिलेगी ये ट्रेन
22209 मुंबई-नई दिल्ली एक्सप्रेस 18 अगस्त से दोपहर 3:50 बजे चलेगी।
पुरानी दिल्ली से चलने वाली ट्रेनें
- 14680 अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, जो अब तक नई दिल्ली में रुकती थी, वो अब पुरानी दिल्ली में रुकेगी। अमृतसर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 15 जुलाई से दोपहर 2.15 बजे दिल्ली से चलेगी।
- 14679 नई दिल्ली-अमृतसर एक्सप्रेस, जो अब तक नई दिल्ली से चलती थी वो 15 जुलाई से पुरानी दिल्ली से दोपहर 1.45 बजे चलेगी।
- 14681 नई दिल्ली-जलंधर सिटी एक्सप्रेस 15 जुलाई से नई दिल्ली से न चलकर पुरानी दिल्ली से चलेगी। इसका समय 2:35 बजे है।
- 14682 जलंधर सिटी-नई दिल्ली क्सप्रेस 15 जुलाई से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की बजाय पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 1.45 बजे रुकेगी।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS