Delhi Railway: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बदले गए ट्रेनों के प्लेटफॉर्म

Railway officials changed platforms.
X

दिल्ली रेलवे ने किए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के प्लेटफार्म में बदलाव। 

त्योहारों के सीजन को ध्यान में रखते हुए रेलवे अधिकारियों ने नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन पर करीब एक दर्जन ट्रेनों के प्लेटफार्म में बदलाव किया है। इसके लिए अधिकारियों ने जानकारी दी है।

Delhi Railway: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने आने वाले त्योहारों की भीड़ को ध्यान में रखकर करीब एक दर्जन ट्रेनों के प्लेटफार्म में बदलाव किया है। अक्टूबर में दिवाली और छठ पर्व के मौके पर यात्रियों की भारी मात्रा में भीड़ देखने को मिलती है। इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ये फैसला लिया गया है। बता दें कि इनमें ज्यादातर वो ट्रेन शामिल हैं, जिनकी वजह से प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है।

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जैसे ही त्योहारों का सीजन शुरू होता है, तो यात्रियों की आवाजाही बढ़ जाती है। इस कारण कई हादसों का सामना करना पड़ता है। इस बार रेलवे ने हादसों और यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कड़े कदम उठाएं गए हैं। इसके लिए नई दिल्ली रेलवे अधिकारियों ने भारी भरकम भीड़ वाली ट्रेनों के प्लेटफार्म आगामी 30 अक्टूबर तक के लिए बदल दिए हैं।

रेलवे ने यात्रियों से की अपील

बता दें कि प्लेटफार्म संख्या 12, 13, 14, और 15 पर कई ऐसी ट्रेन हैं, जो एक ही समय पर चलती हैं। इन ट्रेनों में काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है। इसमें 12-13 एक प्लेटफार्म है, जबकि 14-15 एक है। इन प्लेटफॉर्म पर दोनों तरफ से ट्रेन की आवाजाही लगी रहती है। अगर एक प्लेटफार्म पर दोनों तरफ से ट्रेन आती है, तो इससे यात्रियों को ही नहीं बल्कि रेलवे कर्मचारियों को भी दिक्कत होती है। इसमें नई दिल्ली से दरभंगा के बीच चलने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस है, जिसमें यात्रियों की भारी भीड़ होती है। इसलिए इसके आने-जाने के दोनों प्लेटफॉर्म बदल दिए गए हैं। वहीं, रेलवे द्वारा लोगों से अपील की गई है कि त्योहारों के समय प्लेटफॉर्म पर किए गए बदलाव को ध्यान में रखकर यात्रा करें।

15 से 28 अक्टूबर तक टिकट पर रोक

बता दें कि आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दिल्ली के कुछ मुख्य स्टेशनों- नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, निजामुद्दीन और गाजियाबाद पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री को 15 से 28 अक्टूबर तक के लिए रोक दिया है। इसी के साथ ऑनलाइन एप पर भी टिकट की बिक्री को रोकने के निर्देश दिए गए हैं। टिकट केवल बुजुर्ग और महिला को स्टेशन पर छोड़ने वालों को ही दी जाएगी, जिससे उन्हें यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

दो दिन में होल्डिंग एरिया का निरीक्षण

जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अजमेरी गेट की तरफ एक होल्डिंग एरिया बनाकर तैयार किया गया है। आने वाले दो दिनों के अंदर रेलवे अधिकारियों द्वारा इसका निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद इसका उद्घाटन तय किया जाएगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि 12 अक्टूबर तक रेल मंत्रियों द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा। इस होल्डिंग एरिया में केवल अनारक्षित टिकट वाले यात्री आ सकेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story