New Delhi-Howrah Train: नई दिल्ली-पटना-हावड़ा के बीच फर्राटा भरेगी समर स्पेशल ट्रेन, जानें समय से लेकर रूट तक सभी जानकारियां

श्रावणी मेला 2025 ट्रेन, देवघर स्पेशल ट्रेन 2025, जसीडीह स्टेशन ठहराव, सुलतानगंज ट्रेन टाइमिंग, Shravan Special Trains List
X

श्रावणी मेला 2025 के लिए रेलवे ने चलाईं 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें: जानें पूरी सूची और टाइम टेबल

New Delhi-Howrah Summer Special Train: नई दिल्ली से हावड़ा के बीच ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन की शुरुआत 11 जून 2025 से 19 जुलाई 2025 तक चलने वाली है। ये ट्रेन शाम को 7.30 बजे नई दिल्ली से चलेगी। अगले दिन रात 9.40 बजे ये ट्रेन हावड़ा पहुंचाएगी।

New Delhi-Howrah Summer Special Train: दिल्ली से बिहार, झारखंड और बंगाल जाने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है। दरअसल, नई दिल्ली से हावड़ा के बीच 11 जून से एक नई ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ये ट्रेन पांच राज्यों को आपस में जोड़ेगी। इस ट्रेन को मौसम की बढ़ती मांग के हिसाब से शुरू की जाएगी। इसमें यात्रियों को आराम और सुख-सुविधा को प्राथमिकता दी गई है।

11 जून से 19 जुलाई तक 12 ट्रिप में चलेगी ट्रेन

बता दें कि ये जानकारी आसनसोल के पीआरओ ने विज्ञप्ति जारी की है। उन्होंने बताया कि गर्मियों के मौसम में ट्रेन की मांग बढ़ जाती है। इसको देखते हुए यात्रियों की आराम और सुख सुविधाओं को देखते हुए ये ट्रेन शुरू की गई है। ये ट्रेन 11 जून से 19 जुलाई के बीच प्रत्येक बुधवार तथा शनिवार को चलेगी। इसकी कुल 12 ट्रिप चलाई जाएंगी।

ई दिल्ली-हावड़ा ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का समय

04092 नई दिल्ली-हावड़ा ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 11 जून और 19 जुलाई के बीच प्रत्येक बुधवार और शनिवार को कुल 12 ट्रिप चलाई जाएंगी। ये गाड़ी नई दिल्ली से शाम को 7.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात को 9.40 बजे हावड़ा पहुंचाएगी।

हावड़ा-नई दिल्ली ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का समय

वहीं यही ट्रेन वहां से अगले दिन रवाना होगी। यानी 04091 हावड़ा-नई दिल्ली ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन गुरुवार और रविवार को उधर से नई दिल्ली पहुंचेगी। ये ट्रेन 12 जून से शुरू होकर 20 जुलाई तक चलेगी।

ये रहेगा रूट

ये ट्रेन दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड होते हुए बंगाल पहुंचेगी। इस तरह ये पांच राज्यों को आपस में जोड़ेगी। ये ट्रेन नई दिल्ली से शुरू होकर अलीगढ़, टुंडला, गोविंदपुरी, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा जंक्शन, दानापुर, पटना जंक्शन, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, कियूल, जमुई, झाझा, जसीडीह, मधूपुर, जामताड़ा, चितरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्धमान होते हुए हावड़ा तक पहुंचेगी। इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और एसी कोच होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story