New Delhi to Bihar Train: नई दिल्ली से बिहार के लिए चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन, देखें शेड्यूल

दिल्ली से बिहार के लिए चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन
New Delhi to Bihar Train: 9 अगस्त को रक्षा बंधन है और बहुत से लोग इस दिन राखी बंधवाने के लिए या बांधने के लिए अपने भाई-बहनों के पास जाना चाहते हैं। हालांकि ट्रेनों की भीड़ और कंफर्म टिकट न मिलने के कारण बहुत से लोग घर नहीं जा पाते। हालांकि इस बार उत्तर रेलवे ने रक्षाबंधन से पहले पूर्वी यूपी और बिहार जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर दी है।
आने वाले दिनों में उत्तर रेलवे नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू करने जा रहा है। इन ट्रेनों की पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इन ट्रेनों में ऐसी ट्रेनें भी शामिल हैं, जो नई दिल्ली से गोविंदपुरी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते होते हुए पटना व राजेंद्र नगर टर्मिनल तक चलेंगी। इस ट्रेन का संचालन नई दिल्ली और राजेंद्र नगर टर्मिनल से रोजाना होगा।
राजेंद्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन- 22361

राजेंद्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली आने के लिए, अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन- 22361 का संचालन 31 जुलाई 2025 से शाम 19:45 बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल रेलवे स्टेशन से किया जाएगा। ये ट्रेन पटना जंक्शन, दानापुर होते हुए आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, सूबेदारगंज और गाजियाबाद होते हुए अगले दिन दोपहर 13:10 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी।
नई दिल्ली से राजेंद्र नगर टर्मिनल के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन- 22362

नई दिल्ली से बिहार जाने के लिए राजेंद्र नगर टर्मिनल के लिए, अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन- 22362, 1 अगस्त 2025 से शाम 19:10 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से किया जाएगा। ये ट्रेन गाजियाबाद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए बिहार के बक्सर, आरा, दानापुर और पटना होते हुए राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचेगी। इसका राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंचने का समय अगले दिन सुबह 11:45 बजे है।
