Delhi Police: दिल्ली पुलिस की 'खुफिया आंख' से बचना मुश्किल, ऑनलाइन गतिविधियों पर NETRA रखेगा नजर

नेत्रा सिस्टम।
NETRA SYSTEM: ऑनलाइन धोखाधड़ी, ईमेल, सोशल मीडिया पोस्ट, कॉल जैसी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए दिल्ली पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) एक नया सिस्टम इस्तेमाल करने जा रही है। इस सिस्टम का नाम नेत्रा (Networking Traffic Analysis) है। इस निगरानी रखने वाले आधुनिक सिस्टम का निर्माण डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने किया है।
कैसे काम करेगा NETRA
पुलिस की पैनी नजर से बचना अब और भी मुश्किल होगा, क्योंकि दिल्ली पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस यूनिट जल्द ही एक नया सिस्टम 'नेत्रा' लॉन्च करेगी। जो खुफिया तरीके से ऑनलाइन धोखाधड़ी, ईमेल, सोशल मीडिया पोस्ट, कॉल जैसी गतिविधियों पर नजर रखेगा। यह एक आंख की तरह काम करेगा। जो ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखने में पुलिस की मदद करेगा। सूत्रों के मुताबिक, इस पोर्टल के माध्यम से पुलिस को खतरे की पहले ही सूचना मिल जाएगी, पुलिस इसकी मदद से कम समय में घटनास्थल पर पहुंच सकेगी।
NETRA पोर्टल का क्या होगा काम?
इस पोर्टल के जरिए ऑनलाइन गतिविधियों की निगरानी की जाएगी और वेबसाइटों के साथ अन्य प्लेटफार्मों पर भी निगरानी रखी जा सकेगी। सूत्रों के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि इसके माध्यम से खतरों का पता भी लगाया जाएगा। जिससे मौके पर पहुंच कर संभावित पीड़ितों की मदद की जा सके। यह पोर्टल खतरों का विश्लेषण भी करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नेत्र प्रणाली के उपयोग से आने वाले खतरों को भी टाला जा सकेगा।
नया सर्वर खरीदने की मंजूरी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिछले साल सितंबर में दिल्ली में एक मीटिंग हुई थी, जिसमें तय किया गया कि इस नेत्रा पोर्टल में लगाने के लिए कौन सा सर्वर खरीदना है। DCP मनीषी चंद्रा ने जनवरी में एक अच्छा सर्वर खरीदने की मंजूरी दे दी। एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि तकनीकी जांच के बाद 25 लाख रुपए से एक नए सर्वर को खरीद लिया गया।