Water Supply Masterplan: दिल्ली के इस इलाके में 25 साल तक नहीं होगी पानी की दिक्कत, मास्टरप्लान बनाने में जुटा NDMC

Lutyens Delhi Masterplan For Water Supply
X

लुटियंस दिल्ली वाटर सप्लाई के लिए बनेगा मास्टरप्लान।

Delhi Water Supply Network: NDMC ने वाटर सप्लाई के नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए मास्टरप्लान तैयार कर रही है। इसके तहत पुरानी पाइपलाइनों को बदलने से लेकर स्मार्ट मीटर लगाने का काम किया जाएगा।

Lutyens Delhi Water Supply Network: राजधानी दिल्ली में अक्सर गर्मी के मौसम में कई इलाकों में पानी की दिक्कत होती है। ऐसे में वाटर सप्लाई नेटवर्क को बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) ने लुटियंस दिल्ली में पानी सप्लाई नेटवर्क को बेहतर करने के लिए स्टडी शुरू करने जा रही है। इस स्टडी का मकसद है कि ऐसा मास्टरप्लान तैयार किया जाए, जिससे लुटियंस दिल्ली में अगले 25 साल तक पानी की समस्या ने झेलनी पड़े। इस प्रोजेक्ट के लिए कंसलटेंट हायर करने के लिए NDMC ने 20 जून को ही टेंडर जारी कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, 15 जुलाई तक इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। इसको लेकर NDMC के वाइस चेयरमैन कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि नया मास्टरप्लान इस एरिया में वाटर नेटवर्क को बेहतर करके 24 घंटे पानी सप्लाई मॉडल पर फोकस रहेगा।

इन कामों पर रहेगा फोकस
NDMC के वाइस चेयरमैन कुलजीत चहल ने बताया कि नए नया मास्टरप्लान के तहत पानी की पुरानी पाइपलाइनों को अपग्रेड करने, लीकेज रोकने, सप्लाई लाइन को अपग्रेड करने और स्मार्ट मीटर को जोड़ने पर फोकस किया जाएगा। उन्होंने बताया कि NDMC ने विनय मार्ग और मोती बाग के आस-पास के क्षेत्रों में 24x7 वाटर सप्लाई के लिए पायलट प्रोजेक्ट का काम शुरू कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, NDMC के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि लुटियंस दिल्ली में कई जरूरी नेशनल इंस्टीट्यूट, ऑफिस और होटल हैं। यहां पर पानी सप्लाई का मेन नेटवर्क आजादी से पहले बिछाया गया था। NDMC के मुताबिक, लुटियंस दिल्ली का एरिया लगभग 42.7 स्क्वायर किमी है, जिसमें 2.5 लाख निवासी आबादी है, जबकि रोजाना 1.6-2 लाख अस्थायी आबादी है। अधिकारी ने बताया कि नए मास्टरप्लान के लिए किए जाने वाली स्टडी में पानी सप्लाई नेटवर्क के सभी पहलुओं पर फोकस रखा जाएगा। इनमें पानी सप्लाई की पुरानी लाइनों को बदलने से लेकर अंडरग्राउंड वाटर स्टोरेज सिस्टम, झुग्गी बस्तियों तक पानी की सप्लाई पहुंचाना शामिल है।

लुटियंस दिल्ली में कितनी है पानी की डिमांड?
NDMC के अधिकारियों ने बताया कि लुटियंस दिल्ली में हर रोज 149 MLD यानी मिलियन लीटर पानी की डिमांड है, जबकि दिल्ली जल बोर्ड (DJB) से सिर्फ 125 मिलियन लीटर पानी मिलता है। अधिकारियों ने बताया कि राजधानी दिल्ली में पानी की डिमांड और सप्लाई के बीच 250 MGD यानी मिलियन गैलन प्रति दिन का अंतर है। इसका असर खासकर गर्मियों के मौसम में दिखाई पड़ता है।

स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, NDMC ने पुराने मीटरों को स्मार्ट मीटर्स में बदलने के लिए करीब 31 करोड़ रुपए खर्च करने के प्रपोजल को पास किया है। इसमें 5,397 खराब मैकेनिकल वॉटर मीटर्स को बदला जाएगा। NDMC के अधिकारी ने बताया कि इन स्मार्ट मीटर्स में ज्यादा वाटरप्रूफ, मैग्नेटिक सील्ड के होंगे, जिनमें मूविंग पार्ट्स नहीं होंगे। ये मीटर्स पानी के कम और ज्यादा फ्लो दोनों को माप सकेंगे। NDMC के मुताबिक, इस क्षेत्र के सभी घरों को पानी सप्लाई नेटवर्क से कनेक्ट किया गया गया है। इसमें 15,970 आवासीय और कमर्शियल कंज्यूमर्स तक पानी पहुंचाया जाता है। इसके अलावा शिवाजी स्टेडियम, नॉर्थ एवेन्यू, मंदिर मार्ग, मोती बाग जैसे इलाकों में 24 अंडरग्राउंड रिजर्वायर भी लगाए गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story