NDMC Parking Fee: नई दिल्ली में गाड़ी पार्क करने के लिए ढीली करनी होगी जेब, दोगुना हुआ पार्किंग रेट

NDMC Parking Fee: नई दिल्ली में गाड़ियों से आवाजाही करने वाले लोगों के लिए टेंशन वाली खबर है। दरअसल, एनडीएमसी ने गाड़ी पार्क करने के लिए पार्किंग रेट दोगुना करने का फरमान जारी किया है। 29 अक्टूबर यानी आज से नई दरें लागू की जा चुकी हैं। CAQM के आदेश के बाद नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) ने पार्किंग शुल्क बढ़ाकर दोगुना कर दिया है। आदेश के अनुसार,ये नई दरें, तब तक लागू रहेंगी, जब तक ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का चरण-II हटाया नहीं जाता।
जानकारी के अनुसार, NDMC क्षेत्र के सभी ऑफ-रोड और इनडोर पार्किंग स्थलों पर पार्किंग फीस बढ़ाकर दोगुनी कर दी गई है। ग्रैप-2 के लागू होने के बाद ये फैसला लिया गया है। CAQM ने दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब होने के कारण ये नियम शुरू किया है। एक नोटिस में ग्रैप-2 लागू करने की सूचना दी गई थी। इसमें लिखा था, 'वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में चरण-II ('बहुत खराब' हवा की गुणवत्ता) के उपायों को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है।'
एक वरिष्ठ एनडीएमसी (NDMC) अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की तरफ से आदेश जारी किया गया है। इसमें NDMC की तरफ से प्रबंधित पार्किंग (ऑफ-रोड/इनडोर) के लिए पार्किंग शुल्क को मौजूदा दरों से दोगुना करने की घोषणा की गई है। ये बढ़ोतरी 29 अक्टूबर से GRAP के चरण-II के हटने तक जारी रहेंगी।
In compliance with the order issued by the CAQM, parking fees (off-road/indoor) for parking facilities managed by the NDMC have been doubled. This measure will remain in effect until Stage-II of the GRAP is revoked, starting from October 29, 2025. pic.twitter.com/2z48hSIP8b
— IANS (@ians_india) October 29, 2025
अधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में NDMC 126 पार्किंग स्थलों का प्रबंधन करती है। इनमें से 99 ऑफ रोड पार्किंग हैं। 3 इंडोर मल्टी लेवल पार्किंग हैं। साथ ही 24 ऑन-स्ट्रीट पार्किंग साइट्स शामिल हैं। एनडीएमसी अधिकारी ने बताया कि पार्किंग शुल्क बढ़ाने का फैसला ऑन-स्ट्रीट पार्किंग एरिया में लागू नहीं होगा। रोट बढ़ोतरी दरों से कुल 102 पार्किंग स्थल प्रभावित होंगे।
