Delhi Property Tax: NDMC एरिया के लोगों के लिए खुशखबरी, प्रॉपर्टी टैक्स के भुगतान पर मिल रहा भारी डिस्काउंट

NDMC Property Tax Discount
X

एनडीएमसी के प्रॉपर्टी टैक्स पर मिल रही छूट।

Delhi Property Tax: NDMC ने अपने क्षेत्र के निवासियों को प्रॉपर्टी टैक्स भरने के लिए 10 फीसदी छूट देने का ऐलान किया गया है। इसका लाभ लेने के लिए प्रॉपर्टी मालिकों को 30 जून तक या उससे प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराना होगा।

Delhi Property Tax: दिल्ली में प्रॉपर्टी टैक्स भरने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने ऐलान किया है कि 30 जून या फिर उससे पहले प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान करने पर 10 फीसदी डिस्काउंट दिया जाएगा। यह डिस्काउंट NDMC एरिया में आने वाले सरकारी संपत्तियों के बकाया टैक्स पर भी लागू रहेगा।

अधिकारियों ने बताया कि NDMC एरिया में आने वाले जमीन और इमारतों के टैक्स मूल्य का डिटेल देने वाली सालाना असेसमेंट लिस्ट तैयार हो चुकी है, जो कि प्रमाणित भी हो गया है। अगर किसी को असेसमेंट नोटिस नहीं मिला है, तो वह NDMC की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही अगर किसी प्रॉपर्टी मालिक को कोई आपत्ति है, तो वे अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

क्यों दी जा रही छूट?
NDMC के एक अधिकारी ने बताया कि यह डिस्काउंट प्रोत्साहित करने के लिए दिया जा रहा है। इससे ज्यादा से ज्यादा करदाता अपने टैक्स जमा करने के लिए आगे आएंगे। अधिकारियों ने लोगों को सलाह दी है कि आखिरी समय में भीड़ से बचने के लिए अपना बकाया टैक्स जमा कर सकते हैं। इससे उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं होगी।

NDMC ने बताया कि प्रॉपर्टी टैक्स बिलों की कॉपियां भेज दी गई हैं, लेकिन अगर फिर भी किसी को बिल की कॉपी नहीं मिली है तो वह संसद मार्ग पर पालिका केंद्र भवन की 9वीं मंजिल पर कमरा नंबर 9,009 में अकाउंट ऑफिसर से डुप्लीकेट कॉपी ले सकते हैं। हालांकि इसके लिए सुबह 10 बजे से 1 बजे के बीच में जाना होगा।

NDMC एरिया में कितनी प्रॉपर्टी?
राजधानी दिल्ली के अंदर NDMC एरिया में कुल 15,600 संपत्तियां आती हैं। इनमें से 14 हजार प्राइवेट और 16 हजार सरकारी संपत्तियां शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, इनमें से करीब 1,000 संपत्तियों के मालक टैक्स का भुगतान कर चुके हैं। बता दें कि साल 2023-24 में NDMC एरिया के लिए प्रॉपर्टी टैक्स रेवेन्यू 1,026 करोड़ रुपए था, जो कि 2024-25 में बढ़कर 1,045 करोड़ रुपए हो गया। साल 2025-26 के लिए NDMC ने 1,150 करोड़ रुपए के रेवेन्यू का लक्ष्य रखा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story