NDLS Facilities: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण का काम पूरा, जानें कहां बने एंट्री-एग्जिट पॉइंट

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर त्योहारों के लिए खास तैयारी।
NDLS Facilities: त्योहारों का समय है और लोग अपने घरों की तरफ रुख करने लगे हैं। ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं का ध्यान रखते हुए नई दिल्ली स्टेशन पर भीड़ को लेकर खास तैयारियां की गई हैं। सरकार और रेल मंत्रालय की तरफ से परमानेंट होल्डिंग एरिया समेत कई सुविधाएं दी गई हैं। 7 हजार से अधिक क्षमता वाले नए परमानेंट होल्डिंग एरिया में टिकट काउंटर भी शिफ्ट कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस बार जनरल टिकट और रिजर्वेशन वालों के लिए अलग-अलग होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं।
इन गेट से मिलेगी एंट्री
अगर आप अपने वाहन या कैब आदि से स्टेशन परिसर की तरफ जाना चाहते हैं, तो आप गाड़ियों के साथ मिंटो ब्रिज की तरफ से अजमेरी गेट की तरफ स्टेशन परिसर में एंट्री कर सकते हैं। यहां आपको दो प्रकार की पार्किंग की सुविधा मिलेगी। बाईं तरफ प्रीमियम पार्किंग में वाहन पार्क कर सकते हैं। इसके लिए आपको शुरुआती दो घंटे के लिए 150 रुपए देने होंगे। इसके बाद 100 रुपए प्रति घंटे पार्किंग चार्ज लगेंगे। हालांकि अगर आप 8 मिनट में अपनी गाड़ी को पार्किंग से हटा लेते हैं, तो आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा। 8 से 15 मिनट गाड़ी पार्क करने के लिए 50 रुपए देने होंगे।
इसके अलावा अगर आप गाड़ी को साधारण पार्किंग में खड़ा करना चाहते हैं, तो मिंटो रोड की तरफ से एंट्री गेट के सबसे दाईं तरफ से गाड़ियां सीधे जनरल पार्किंग में जा सकती हैं। रेलवे प्रशासन की तरफ से जानकारी दी गई है कि पार्किंग के बारे में अच्छी तरह से डिस्प्ले किया जाएगा। साथ ही बड़ा साइनेज एंट्री गेट लगाया जाएगा।
बता दें कि स्टेशन परिसर में मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के पास नया होल्डिंग एरिया बनाया गया है। अगर आप गाड़ी से आते हैं, तो फुटओवर ब्रिज के पास तक जा सकते हैं। इसके बाद आपको पैदल ही होल्डिंग एरिया तक जाना होगा। गाड़ियां यहां से राइट लेते हुए बाहर निकल सकेंगी। नॉर्दर्न रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने इस बारे में जानकारी दी कि जगह-जगह पर साइनेज बोर्ड लगाए जा रहे हैं, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पैदल यात्री किसी भी प्रकार से होल्डिंग एरिया तक पहुंच सकते हैं।
सभी टिकट काउंटर होल्डिंग एरिया में शिफ्ट कर दिए गए हैं। जनरल टिकट और अन्य सभी तरह के टिकट काउंटर से मिलेंगे। कहा जा रहा है कि आने वाले समय में यहीं से टिकट काउंटर चलाया जाएगा, ताकि स्टेशन परिसर में भीड़ न बढ़े और किसी तरह का हादसा न हो।
जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर होल्डिंग एरिया को तीन जोन में बांटा गया है। सबसे पहले टिकटिंग जोन रखा गया है। दूसरे जोन में टिकट लेने की सुविधा है। यहां पर 25 टिकट काउंटर, 22 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं। इसके अलावा मोबाइल ऐप से भी टिकट लिए जा सकेंगे। टिकट लेने के बाद यात्री पोस्ट टिकटिंग जोन में पहुंचेंगे। इसके बाद वहां से सिक्योरिटी जांच के बाद प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर पहुंच सकेंगे।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
