Namo Bharat Fare: दिल्ली से मेरठ का सफर होगा सुहाना, सिर्फ 20 फीसदी ज्यादा देकर प्रीमियम कोच का मिलेगा मजा
नमो भारत ट्रेन के किराए में बदलाव
Delhi-Meerut Namo Bharat Fare: नमो भारत ट्रेन से दिल्ली से मेरठ तक सफर करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी सामने आई है। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (NCRTC) की ओर से नमो भारत ट्रेन के किराए में बदलाव किया गया है। इसके तहत अब न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक के लिए यात्री स्टैंडर्ड कोच के किराए से सिर्फ 20 फीसदी रुपए ज्यादा देकर प्रीमियम कोच की सुविधाएं ले सकते हैं।
NCRTC ने बताया कि प्रीमियम कोच का किराया स्टैंडर्ड कोच के मुकाबले 1.2 गुना कम किया गया है। इसका मतलब है कि अगर स्टैंडर्ड कोच का किराया 100 रुपए है, तो प्रीमियम कोच का किराया 120 रुपए होगा। इसी तरह पूरे कॉरिडोर के सभी रूटों पर नया किराया लागू किया गया है।
दिल्ली से मेरठ का कितना लगेगा किराया?
नमो भारत ट्रेन के किराए में बदलाव के बाद दिल्ली से मेरठ तक कम पैसे देकर प्रीमियम कोच में सफर कर सकते हैं। अब न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक प्रीमियम कोच के लिए 180 रुपए देने होंगे, जबकि स्टैंडर्ड कोच के लिए 150 रुपए किराया लगेगा।
वहीं, गाजियाबाद से आनंद विहार तक प्रीमियम कोच में सफर का किराया सिर्फ 50 रुपए लगेगा, जबकि इसका स्टैंडर्ड किराया 40 रुपए है। माना जा रहा है कि इससे ज्यादा लोग प्रीमियम कोच में सफर करेंगे। NCRTC के मुताबिक, इस बदलाव से यात्रियों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
लॉयल्टी पॉइंट प्रोग्राम हुआ शुरू
NCRTC ने यात्रियों के लिए लॉयल्टी पॉइंट प्रोग्राम भी शुरू किया है। इस योजना के तहत, जब भी कोई यात्री नमो भारत ऐप के जरिए क्यूआर टिकट बुक करेगा या नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) का इस्तेमाल करेगा, तो उसे कुछ पॉइंट मिलते हैं। इस पॉइंट को पैसे के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। NCRTC ने बताया कि हर एक पॉइंट 10 पैसे का है। यात्री के पास 300 पॉइंट जमा होने पर वह उसका इस्तेमाल किराए के लिए कर सकता है।
बता दें कि अभी दिल्ली के न्यू अशोक नगर से उत्तर प्रदेश के मेरठ साउथ तक 55 किमी के कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन चलाया जा रहा है। इस रूट पर 11 स्टेशन हैं, जिनमें न्यू अशोक नगर, आनंद विहार, साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नॉर्थ और मेरठ साउथ शामिल हैं। इसके अलावा बाकी 27 किमी के कॉरिडोर पर काम चल रहा है, जो कि इसी महीने के आखिर तक पूरा कर लिया जाएगा।
