Delhi Railway: अपराधियों के आगे बेबस दिल्ली रेलवे! NCRB की रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे

NCRB Report for Delhi Railway Station
X

एनसीआरबी ने रेलवे से जुड़े अपराधों पर जारी की रिपोर्ट

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने रेलवे में अपराध से जुड़ी साल 2023 की रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी है। जानिये दिल्ली के रेलवे स्टेशन और यहां से गुजरने वाली ट्रेनें यात्रियों के लिए कितनी सुरक्षित है।

देश की राजधानी दिल्ली में ट्रेनों के भीतर यात्रियों के सामान की चोरी की घटनाएं सबसे होती हैं। यह हम नहीं बल्कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो यानी NCRB की साल 2023 की रिपोर्ट बयां कर रही है। अब सवाल उठता है कि चोरी के बाद कौन से अपराध हैं, जो रेलवे स्टेशन परिसर या ट्रेनों के भीतर होते हैं। तो चलिये इस सवाल का जवाब भी बताते हैं, साथ ही यह भी बताएंगे कि रेलवे परिसर में आपराधिक वारदात करने वाले कितने आरोपी पकड़े जाते हैं और कितने प्रतिशत आरोपियों को ही सजा मिल पाती है।

दिल्ली रेलवे में वारदातों का ब्यौरा
दिल्ली में रेलवे स्टेशन या ट्रेनों के भीतर साल 2023 में सामान चोरी के कुल 4813 मामले दर्ज किए गए। दूसरे नंबर पर अपहरण या महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले हैं। ऐसे मामलों की कुल संख्या 26 है। वहीं तीन मामले हत्याओं से जुड़े हैं, जबकि एक मामला मानव तस्करी से जुड़ा बताया गया है।

दोषसिद्ध करने में पीछे
दिल्ली आरपीएफ और जीआरपी ने साल 2023 में कुल 195 मामले दर्ज किए हैं। इनमें 200 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 90 मामलों में आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल की गई, लेकिन महज 22 आरोपियों के खिलाफ ही दोषसिद्ध साबित कर सकी।

वहीं देशभर में जीआरपी कार्रवाई की बात करें तो 5808 मामले दर्ज किए गए, जबकि 11627 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। 4664 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट फाइल की गई और 1869 दोषियों को सजा दिलाई।

दिल्ली तीसरे स्थान पर
महाराष्ट्र ऐसा राज्य है, जहां रेलवे स्टेशनों या रेलवे परिसरों में 2023 के दौरान 23439 मामले दर्ज किए गए, जो कि अन्य राज्यों की तुलना में अधिक है। दूसरे नंबर पर 11551 मामलों के साथ मध्य प्रदेश है, वहीं दिल्ली तीसरे स्थान पर है। इसके बाद बिहार, उत्तर प्रदेश और गुजरात का नाम है। यह दर्शाता है कि राज्य चाहे कोई भी हो, लेकिन आपकी जरा सी चूक आप किसी आपराधिक वारदात का शिकार हो सकते हैं। ऐसे में स्वयं और स्वयं परिवार को भी सुरक्षित रखिये और सामान की भी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखिये।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story