Navratri 2025: नवरात्रि का पहला दिन... दिल्ली के मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, देखें वीडियो

Navratri 2025
X

शारदीय नवरात्रि 2025

Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि के पहले दिन राजधानी दिल्ली के बड़े मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कालकाजी, झंडेवालान समेत शहर के अलग-अलग मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं।

Navratri 2025: आज शारदीय नवरात्रि का पहला दिन है। इस अवसर पर दिल्ली के अलग-अलग मंदिरों में माता की पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में माता के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। अधिकारियों ने मंदिर में भारी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और बड़े स्तर पर इंतजाम किए हैं। पूरे मंदिर परिसर में 'जय माता दी' के जयकारे गूंज रहे हैं।

इसके अलावा दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। नवरात्रि के पहले दिन माता का आशीर्वाद लेने के लिए बहुत से लोग इकट्ठा हुए। इस अवसर पर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे एक भक्त ने कहा, 'मैं बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं।' वहीं, मंदिर के एक पुजारी ने कहा कि आज पहला दिन है और लोगों की आस्था बहुत प्रबल है। इसलिए पहले दिन भीड़ ज्यादा है और यह हर दिन बढ़ती ही जाएगी।

झंडेवालान मंदिर में भी भक्तों की भीड़

दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में शारदीय नवरात्रि को लेकर काफी पहले से ही तैयारियां चल रही थीं। सोमवार सुबह ही झंडेवालान मंदिर में माता की आरती की गई। मंदिर में पहुंचे एक भक्त ने कहा कि माता रानी के दर्शन के लिए सभी लोग बड़े उत्साह से मंदिर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर में व्यवस्थाएं बहुत अच्छी की गई हैं। सब कुछ सुव्यवस्थित है, और सभी बहुत खुश हैं।

शारदीय नवरात्रि के पहले दिन भक्तों में खुशी का माहौल है। दिल्ली के सभी मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं। कालकाजी और झंडेवालान मंदिर के अलावा छतरपुर के श्री आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ जमा हुई है।

मंदिर में माता का भव्य श्रृंगार

दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में माता का भव्य श्रृंगार किया गया है। मंदिर के बाहर सुबह-सुबह भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। वहीं, कालकाजी मंदिर में भी सुंदर सजावट की गई है। छोटे-बड़े हर परिवार के लोग माता की भक्ति में लीन दिखाई दे रहे हैं।

कालकाजी मंदिर के महंत सुरेंद्र नाथ ने कहा कि नवरात्रि एक पवित्र त्योहार है और इस दौरान की जाने वाली विशेष पूजा अत्यंत शुभ होती है। भक्त देवी का आशीर्वाद लेने के लिए कालकाजी मंदिर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर के अंदर विशेष अनुष्ठान किए जा रहे हैं।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story