Nikki Murder Case: निक्की हत्याकांड में राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान, यूपी के DGP से मांगी रिपोर्ट

Women Commission seeks Report from DGP in Nikki Murder Case
X

निक्की मर्डर केस में महिला आयोग ने डीजीपी से मांगी रिपोर्ट

Nikki Murder Case: राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में निक्की भाटी की हत्या मामले का संज्ञान लिया है। आयोग ने डीजीपी को चिट्ठी लिखकर तीन दिन के अंदर विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट देने को कहा है।

Nikki Murder Case: ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में निक्की भाटी को जिंदा जला दिए जाने का मामला काफी चर्चा में है। 22 अगस्त को निक्की भाटी की कथित रूप से ससुरालवालों ने हत्या कर दी। इस मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पति विपिन भाटी, सास दया भाटी, ससुर सतवीर भाटी और जेठ रोहित भाटी अब पुलिस हिरासत में हैं। विपिन को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

ग्रेटर नोएडा के निक्की दहेज-हत्या मामले में अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी स्वत: संज्ञान लिया है। आयोग की तरफ से उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (UP DGP) को चिट्ठी लिखी गई है। इस चिट्ठी में तीन दिनों के अंदर विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट मांगी गई है।

आयोग की अध्यक्ष विजया राहतकर ने यूपी डीजीपी को पत्र लिखकर कानूनी प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई, निष्पक्ष और त्वरित जांच और पीड़ित परिवार/गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस पूरी कार्रवाई के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। आयोग ने 3 दिन के अंदर विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट देने को कहा है।

बता दें कि 23 अगस्त को ग्रेटर नोएडा के कासना क्षेत्र के सिरसा गांव से खबर आई थी कि एक परिवार ने अपनी बहू को जिंदा जलाकर मार डाला। कहा गया कि लड़की पक्ष ने दहेज की डिमांड पूरी नहीं कि जिसके कारण उसकी हत्या कर दी गई। इस मामले में जेठ, सास, ससुर और पति के खिलाफ दहेज और हत्या के तहत मामला दर्ज किया गया है।

परिजनों ने बताया कि दिसंबर 2016 में निक्की और उसकी बहन कंचन की शादी सिरसा गांव के विपिन और रोहित से कराई गई थी। शादी में स्कॉर्पियो कार, सोने-चांदी के जेवर समेत तमाम सामान दिया गया था। इसके बावजूद ससुरालावाले 35 लाख रुपयों की मांग कर रहे थे।

यह भी सामने आया है कि निक्की और कंचन पहले एक पार्लर चलाती थीं। ससुराल वाले इस बात से नाराज थे। बाद में इस पार्लर को बंद कर दिया गया। हालांकि कंचन और निक्की एक बार फिर पार्लर खोलना चाहती थीं। उसकी प्लानिंग भी कर रही थीं। विपिन इस बात से नाराज था और अकसर झगड़ा करता था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story