Food Festival in Delhi: दिल्ली में 12 दिसंबर से शुरू होगा फूड फेस्टिवल, कैलाश खेर लगाएंगे 'तड़का'

Food Festival in Delhi
X

दिल्ली में लगेगा नेशनल स्ट्रीट फूड मेला, गायक कैलाश खेर देंगे प्रस्तुति।

दिल्ली में 12 दिसंबर से नेशनल स्ट्रीट फूड फेस्टिवल शुरू होने जा रहा है। यहां खाने पीने से लेकर मनोरंजन तक, कई गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। पढ़िये टिकट प्राइस से लेकर टाइमिंग तक सभी जानकारियां...

दिल्ली के लोग खाने पीने के बेहद शौकीन होते हैं। स्वादिष्ट खाने की तलाश में कहीं भी जा सकते हैं। अगर आप भी खाने पीने के शौकीन हैं, तो यह खबर आपके लिए ही लिखी गई है। दिल्ली में नेशनल स्ट्रीट फूड फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है। इस फूड फेस्टिवल में आप देश के तमाम राज्यों के व्यंजनों का स्वाद एक ही छत के नीचे ले सकते हैं। आगे इस फूड फेस्टिवल से संबंधित तमाम जानकारियां पढ़ सकते हैं।

जेएलएन स्टेडियम में लगेगा फूड फेस्टिवल

नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया की तरफ से नेशनल सट्रीट फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। इस बार यह इस फेस्टिवल का 15वां संस्करण है। स्वादिष्ट व्यंजनों का मेला दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में लगेगा। यहां 500 से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स अपने पकवान पेश करेंगे।

12 से 15 दिसंबर के बीच चलेगा फूड फेस्टिवल

यह फूड फेस्टिवल 12 दिसंबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक चलेगा। यहां आप स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ ही कई प्रतियोगिता का हिस्सा बनकर इनाम जीत सकते हैं। बिरयानी बैटल, चाट धमाल और चाय जंक्शन जैसी कई प्रतियोगिताएं रखी गई हैं।

विदेशी व्यंजनों का भी ले पाएंगे मजा

खास बात है कि इस नेशनल स्ट्रीट फूड फेस्टिवल में विदेशी व्यंजन भी स्वाद का तड़का लगाएंगे। यहां आप तिब्बत, नेपाल, फिलीपींस और अफगानिस्तान जैसे देशों के व्यंजनों का स्वाद चख सकते हैं।

कैलाश खेर संगीत का लगाएंगे तड़का

गायक कैलाश खेर और रैपर एमसी स्कवायर इस फूड फेस्टिवल में लाइव प्रस्तुति देंगे, जिनके गाने इस माहौल को रंगीन कर देंगे। बच्चों के लिए भी क्विवज और पेंटिंग समेत कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

फूड फेस्टिवल टिकट प्राइस और टाइमिंग

यह नेशनल स्ट्रीट फूड फेस्टिवल दोपहर 12 बजे से शुरू होकर रात 11 बजे तक चलेगा। टिकट को आप ऑनलाइन या फिर कार्यक्रम स्थल पर जाकर खरीद सकते हैं। तो देरी किस बात की, अपने परिवार और दोस्तों को लेकर इस मेले में अवश्य पहुंचना, भरोसा करें कि मायूसी नहीं होगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story